युवाओं की हुंकार – फिर लाएंगे हिमाचल में भाजपा सरकार, एक लाख युवाओं की रैली को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, प्रदेश में फिर से बनेगी जयराम सरकार :नितिन ठाकुर
देहरा /नगरोटा सूरियां
हिमाचल प्रदेश भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश सचिव नितिन ठाकुर ने विधानसभा क्षेत्र जवाली के अंतर्गत तहसील नगरोटा सूरियां साथ लगती अनेकों पंचायतों के युवाओं के साथ मिलकर बैठके की और बहुत सारे युवाओं को पार्टी की विचारधारा के साथ जोडा ।
24 सितंबर 2022 को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल प्रदेश युवा मोर्चा की एक लाख युवाओं की रैली को संबोधित करेंगे ।
यह जानकारी देते हुए युवा मोर्चा हिमाचल प्रदेश के प्रदेश सचिव नितिन ठाकुर ने कहा युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष भाई अमित ठाकुर के नेतृत्व में युवा मोर्चा हिमाचल प्रदेश ने 7881बूथों पर भारतीय जनता युवा मोर्चा ने प्रत्येक बूथ से 20 युवाओं को भारतीय जनता पार्टी और भारतीय जनता युवा मोर्चा के साथ जोड़ा है ।
इस पूरे अभियान में 1लाख 56000 युवाओं को भाजपा के साथ जोड़ा गया है। अब उस कार्य को जमीन पर दिखाने के लिए 24 सितंबर 2022 को हिमाचल प्रदेश के प्रत्येक बूथ से 20-20 युवा पड्डल मैदान मंडी में पहुंचकर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को सुनेंगे।
पूरे भारतवर्ष और हिमाचल प्रदेश युवा मोर्चा को ऐसा सौभाग्य प्राप्त हुआ है, कि किसी मोर्चे की रैली को देश के प्रधानमंत्री संबोधित करेंगे पिछले कुछ दिनों से रैली की तैयारियों हेतु प्रत्येक मंडल में बैठके शुरू हो गई है प्रत्येक बूथ पर युवा मोर्चा के कार्यकर्ता पहुंचेगा ,और प्रत्येक युवाओं को इस रैली में जाने के लिए प्रेरित करेगा ।
इस बार हिमाचल प्रदेश मे भारतीय युवा मोर्चा एक इतिहास रचेगा। हिमाचल प्रदेश के प्रत्येक बूथ पर युवाओं ने ठाना है कि फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार हिमाचल प्रदेश में बने ।
जिस प्रगतिशील रथ को माननीय मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर खींच रहे हैं उसमें युवा मोर्चा भी सारथी के तौर पर अग्रिम भूमिका निभाएगा, इस बार युवाओं की हुंकार प्रदेश में फिर से भाजपा सरकार।
साथ ही नितिन ठाकुर ने कहा कि इस बार प्रदेश में सरकार नहीं, रिवाज बदलेगा और फिर से हिमाचल में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी ।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर नगरोटा सूरियां के उप प्रधान सुखपाल सिंह गोगी , रिशु शर्मा ,रितिक शर्मा ,माणिक शर्मा ,राहुल गुलेरिया ,अमन माथुर,अंकुश ,अनुज ,विनोद ,जसवन्त ,अंकुश शर्मा आदि भी उपस्थित रहे।