युवक को गलत ढंग से विदेश भेजने पर फूटा परिजनों का गुस्सा, किया चक्का जाम

--Advertisement--

युवक को गलत ढंग से विदेश भेजने पर फूटा परिजनों का गुस्सा, किया चक्का जाम

ऊना – अमित शर्मा

युवक को गलत ढंग से विदेश भेजने से आक्रोशित परिजनों तथा उनके सहयोगी संगठनों ने प्रदेश के प्रवेश द्वार मैहतपुर में सड़क पर चक्का जाम कर प्रदर्शन किया। दोपहर बाद परिजन कस्बा मैहतपुर में एजैंट के ऑफिस के बाहर एकत्रित हुए और रोष प्रदर्शन किया।

इस दौरान परिजनों ने चेतावनी दी कि यदि युवक को शीघ्र न्याय नहीं मिला तो 15 जून से मैहतपुर में सड़क जाम कर दी जाएगी। प्रदर्शन कर रहे लोगों को सड़क से हटाने के लिए एएसपी (एलआर) सुरेन्द्र शर्मा मौके पर पहुंचे और परिजनों की समस्या को सुनकर उन्हें सड़क से हटाया।

परिजनों का आरोप है कि जॉर्जिया भेजने के लिए रैंसरी निवासी युवक आशीष से दस्तावेज लिए गए। पूरी प्रक्रिया की गई लेकिन बाद में उसे दिल्ली से थाइलैंड और फिर म्यांमार भेज दिया गया।

इस दौरान युवक ने वहां से वीडियो परिजनों को भेजे और गुहार लगाई कि उसे म्यांमार में मिल रही प्रताड़ना से मुक्त करवाया जाए अन्यथा वह कोई बड़ा कदम उठा लेगा।

इस प्रकार के वीडियो जब युवक की पत्नी के पास पहुंचे तो उन्होंने मामले पर एजैंट सहित अन्य स्थानों पर गुहार लगाई। कार्रवाई तत्काल हो, इसको लेकर मैहतपुर स्थित एजैंट के ऑफिस के निकट चक्का जाम कर नारेबाजी की गई।

एएसपी सुरेन्द्र शर्मा के बोल

एएसपी सुरेन्द्र शर्मा ने कहा कि मामला ध्यान में आने के बाद आक्रोशित परिजनों से बातचीत की गई है। शिकायत के आधार पर संबंधित एजैंट के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

लवी मेला के महत्व को बढ़ाना प्राथमिकता – उपायुक्त

हिमखबर डेस्क उपायुक्त शिमला एवं अध्यक्ष लवी मेला रामपुर अनुपम...