भलाड़, शिवू ठाकुर
सोमवार को मौसम ने एक बार फिर से करवट लेकर लोगों को गर्म कपड़े पहनने के लिए मजबूर कर दिया और आसमान से राहत की बूंदें बरसीं जिसमें हर वर्ग ने राहत की सांस ली । बादलों के साथ साथ झमाझम बारिश हुई । बारिश से लोगों ने फिर से सदियों के कपड़े निकाल लिए किसानों और बागवबानो के चहरे भी खुशी से खिल उठे ।
किसानों ने गेहूं की फसल बीज रखीं थीं। लेकिन पिछले कुछ दिनों से बारिश ने होने के चलते अब गेहूं की फसल पीली पड़नी शुरू हो गई थी। किसान और बागबान व सब्जी उत्पादक आसमान की तरफ टकटकी लगाकर देख रहे थे। बारिश होते ही सभी के चेहरे खुशी से खिल गए।