मंडी – अजय सूर्या
करसोग में एक मोबाइल फोन के ऑन होते ही दिल्ली पुलिस की टीम करसोग पहुंच गई। जिला मंडी के उपमंडल करसोग में एक व्यक्ति ने करसोग बाजार में मोबाइल विक्रेता से एक मोबाइल फोन सस्ती कीमत पर खरीद लिया। कम रुपयों में सैकेंड हैंड मोबाइल खरीदने के बाद व्यक्ति ने जैसे ही सिम डालकर फोन ऑन किया तो करसोग से तकरीबन 500 किमी दूर बैठी दिल्ली पुलिस हरकत में आ गई।
यहां पहुंचते ही उन्होंने मोबाइल का इस्तेमाल कर रहे व्यक्ति से पूछताछ शुरू कर दी। पूछताछ करने पर व्यक्ति ने बताया कि उसने यह फोन बाजार से खरीदा है जिसके बाद दिल्ली पुलिस की टीम मोबाइल विक्रेता से पूछताछ करने पहुंच गई। पूछताछ के दौरान अभी यह पता नहीं चल पाया कि मोबाइल विक्रेता ने यह फोन कहां से खरीदा है।
जानकारी के अनुसार गत मई माह में दिल्ली के पॉश इलाके में एक डाक्टर का मर्डर हो गया था। डाक्टर के घर में लूटपाट करने के बाद लुटेरे उसकी हत्या कर वहां से फरार हो गए। हत्या के इस मामले में एफआईआर दर्ज करने के बाद दिल्ली पुलिस ने अपनी तफ्तीश शुरू कर दी।
तफ्तीश के दौरान एक मोबाइल नंबर पुलिस के हाथ लगा जिसके दम पर पुलिस मर्डर की गुत्थी को सुलझाने के लिए प्रयास करने लगी लेकिन मर्डर के बाद से ही यह मोबाइल फोन स्विच ऑफ चल रहा था। मामले को सुलझाने के लिए पुलिस मोबाइल फोन के ऑन होने का इंतजार करने लगी।
तकरीबन 6 माह बाद यह मोबाइल फोन करसोग में ऑन हो गया। मोबाइल फोन के ऑन होते ही मर्डर केस की जांच में जुटी दिल्ली पुलिस की टीम हरकत में आ गई और करसोग पहुंची।
थाना प्रभारी मोहन जोशी के बोल
करसोग थाना प्रभारी मोहन जोशी ने बताया कि डाक्टर मर्डर केस सुलझाने पहुंची दिल्ली पुलिस की टीम को नियमानुसार सहयोग किया जा रहा है।