ज्वाली- अनिल छांगू
विधानसभा क्षेत्र ज्वाली के तहत पड़ते पुलिस थाना ज्वाली में मोटरसाइकिल द्वारा राहगीरों को टक्कर मारकर घायल करने का मामला प्रकाश में आया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पहली मार्च को शाम करीबन सवा सात बजे, लब से भनेई की तरफ जा रहे दो व्यक्तियों को मोटरसाइकिल (एचपी 54डी-0226) ने टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि मोटरसाइकिल चालक भी गिर पड़ा। जिससे उसको गंभीर चोटें आई। जिसके चलते उसको स्थानीय लोगों द्वारा उपचार हेतु सिविल अस्पताल ज्वाली ले जाया गया।
घटना में हायल हुए मोटरसाइकिल चालक का नाम मलकीत सिंह, पुत्र रघुवीर सिंह, निवासी ढसोली है जबकि दोनों राहगीरों के नाम गौरव पुत्र रतन चन्द, निवासी मकडाहन व साहिल ठाकुर पुत्र किशोर कुमार, निवासी मन्डोल हैं।
डीएसपी ज्वाली सिद्धार्थ शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने तेज रफ्तारी से वाहन चलाने व राहगीरों को टक्कर मारने की एवज में मोटरसाइकिल चालक के खिलाफ धारा 279, 337 आईपीसी के तहत मुकद्दमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।