
धर्मशाला,राजीव जस्वाल
मैक्लोडगंज के पास एक सड़क दुर्घटना में एक नाबालिग मोटरसाइकिल चालक घायल हो गया। 17 वर्षीय नाबालिग की हालत गंभीर थी। बताया जा रहा है युवक किसी निजी होटल में काम करता है। उसके मालिक ने भी उसकी मदद को इंकार कर दिया है।
ऐसे में स्थानीय युवा अभिनव सिंह, वर्मन सिंह, आकाश नेहरिया आदि इस युवक के लिए मददगार बने। पहले उसे उठाकर क्षेत्रीय चिकित्सालय धर्मशाला पहुंचाया उसके बाद बेहतर चिकित्सीय लाभ के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए। यहां पर युवक का उपचार चल रहा है।
बताया जा रहा है कि मैक्लोडगंज से भागसू नाग मार्ग में बिजली विभाग के टैंपों के साथ स्पीड में आ रहा मोटरसाइकिल सवार टकरा गया। जिस कारण मोटरसाइकिल सवार कुठारना निवासी 17 वर्षीय नाबालिग लड़का गंभीर रूप से घायल हो गया।
युवक गेस्ट हाउस में काम करता है। जब उसके घायल होने की सूचना युवाओं को मिली तो स्थानीय युवा मदद को आ गए पर गेस्ट हाउस मालिक युवक की मदद को आगे नहीं आया। इन युवाओं ने युवक को स्वास्थ्य लाभ दिलवाकर मानवता का परिचय दिया है।
बताया जा रहा है कि युवक के बाजू, टांग में फ्रेक्चर आया है, इसके अलावा दांत भी टूटे हैं। युवक ने हेलमेट न लगाया होता तो हेड इंजरी हो सकती थी। टांग व बाजू की सर्जरी अभी टांडा में होगी। युवकों ने घायल के स्वजनों को इसकी सूचना दे दी है।
नाबालिग का वाहन चालाना खतरनाक
पुलिस की ओर से बार बार यह सूचना दी जाती है कि नाबालिग को वाहन चलाने को न दें, इसके बावजूद भी लोग नाबालिग को वाहन चलाने को देते हैं। जिससे कई बार इस तरह के हादसे हो जाते हैं। तेज रफ्तार व लापरवाही घर का चिराग बुझा रही है।
