
धर्मशाला- राजीव जस्वाल
मैक्लोडगंज से त्रियुंड तक वाकाथोन का आयोजन आज नगर निगम धर्मशाला की ओर से किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में 40 से अधिक लोगों ने अपना पंजीकरण करवाया है और मैक्लोडगजं से त्रियुंड के लिए रवाना हुए हैं। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के सौजन्य से 100 स्मार्ट शहरों में विभिन्न कार्यकर्म 28 सितंबर से तीन अक्टूबर तक हो रहे हैं। इसके तहत मैराथन व त्रियुंड तक वाकाथोन का भी आयोजन किया जा रहा है।
गांधी पार्क कचहरी अड्ड़ा फुट ओवरब्रिज व दाड़ी आइटीआइ के समीप पुल पर पेंटिंग की जा रही है। शहर के विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ नाटक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थानीय व टिप्पा के कलाकारों के सहयोग से होंगे। स्वच्छता एवं सिंगल यूज प्लास्टिक के बारे में जागरूकता कार्यक्रम, शहर की सुंदरता को बढ़ाने व पर्यावरण संरक्षण के लिए विभिन्न स्थानों पर पौधारोपण किया जाएगा। कार्यक्रम में युवाओं बच्चों व प्रबुद्ध नागरिकों की सहभागिता को सुनिश्चित करने के लिए मैराथन, साइक्लोथोन व त्रियुंड तक वाकाथोन का भी आयोजन हो रहा है।
यह बोले आयुक्त प्रदीप ठाकुर
स्मार्ट सिटी के प्रबंध निदेशक व नगर निगम धर्मशाला के आयुक्त प्रदीप ठाकुर ने बताया कि विभिन्न विभागों के अधिकारियों से बैठक की है और इस बारे में जानकारी दी है। आयोजन को सफल बनाने के लिए पूरी टीम मेहनत कर रही है।
