मैं यहां किसी का शक्ति प्रदर्शन देखने नहीं आया, वर्कर्ज की गुटबाजी देख बिफरे राठौर

--Advertisement--

मंडी-नरेश कुमार

प्रदेश में उपचुनावों को लेकर सियासी दलों ले सक्रियता बढ़ा दी है। हालांकि टिकट के तलबगारों के फौज के चलते कांग्रेस-भाजपा में गुटबाजी की दरारें भी उभरकर सामने आ रही हैं। कई नेता अपनी ताकत दिखाने के चक्कर पार्टी के लिए जाने-अनजाने मुसीबत खड़ी कर रहे हैं।

ऐसा की एक नजारा सरकाघाट में देखने को मिला, जहां कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष के सामने पार्टी नेताओं के समर्थकों ने नारेबाजी शुरू कर दी। दरअसल प्रदेश कांग्रेस में अध्यक्ष पद संभालने के बाद पहली बार सरकाघाट पहुंचे कुलदीप राठौर के सामने कार्यकर्ताओं ने जोश दिखाने के चक्कर में पार्टी की अलग ही छवि पेश कर दी।

हुआ यूं कि जैसे ही प्रदेश अध्यक्ष मंच पर बैठे, तभी पूर्व मंत्री रंगीला राम राव और प्रदेश युवा कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष यदुपति ठाकुर के समर्थकों ने अपने-अपने नेताओं के पक्ष समर्थन में नारेबाज़ी शुरू कर दी। इससे कुछ देर के लिए माहौल गर्म हो गया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने किसी तरह दोनों पक्षों के युवाओं की नारेबाजी बंद करवाई और माहौल शांत करवाया, लेकिन इस दौरान तीन गुटों में विभाजित ब्लॉक कांग्रेस की गुटबाज़ी किसी से भी छिपी नहीं रही।

एक तरफ रंगीलाराम राव के समर्थकों का भारी जमावड़ा था, तो दूसरी ओर यदुपति और पूर्व में रहे पार्टी प्रत्याशी पवन ठाकुर के कार्यकर्ताओं ने भी अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया। वहीं, इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि वह यहां किसी भी पार्टी नेता की ताकत देखने नहीं आए हैं, अपितु सभी कार्यकर्ताओंं और पदाधकारियों को एक सूत्र में बांधकर मंडी संसदीय क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव के लिए तैयार करने आए हैं।

पार्टी अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेसी कार्यकर्ताओंं की आपसी फूट के कारण ही गत 15 वर्षों से सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र में भाजपा का उम्मीदवार जीत रहा है, लेकिन इतना होने पर भी पार्टी के कार्यकर्ताओं को समझ नहीं आ रहा है। उन्होंने कहा कि सभी कांग्रेस जन एक होकर भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों को लोगों तक पहुंचाए।

इस दौरान पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रकाश चौधरी और महिला कांग्रेस अध्यक्ष रिंकू चंदेल ने भी कार्यकर्ताओंं को संबोधित किया। इस अवसर पर पूर्व में मंडी संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी रहे आश्रय शर्मा, चेतराम , सचिन वर्मा, युकां के कार्यवाहक अध्यक्ष यदुपति ठाकुर, पवन ठाकुर, अखिल गुप्ता, अनिल शर्मा आदि भी उपस्थित रहे।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

इसी महीने तय होगा पंचायत चुनाव आरक्षण रोस्टर, 15 दिसंबर से 15 जनवरी तक होने हैं इलेक्शन

शिमला - नितिश पठानियां हिमाचल में पंचायती राज चुनाव के...

शाहपुर में इंजीनियर डे पर समानित किए कर्मचारी

शाहपुर - कोहली इंजीनियर डे पर जल शक्ति विभाग मंडल...

ब्लू स्टार इंडिया देगी युवाओं को रोजगार, 80 पदों पर भर्ती

उप-रोजगार कार्यालय, नगरोटा बगवां में 19 सितम्बर, 2025 को...