
ऊना- अमित शर्मा
सदर थाना ऊना के तहत आदर्श नगर अरनियाला में पुलिस ने एक मेडिकल स्टोर से नशीली दवाईयों की खेप बरामद की है। साथ ही मेडिकल स्टोर संचालक को गिरफ्तार किया है। हुआ यूं कि एएसपी ऊना प्रवीण धीमान गुप्त सूचना के आधार पर आदर्श अरनियाला स्थित एक मेडिकल स्टोर की दुकान पर दबिश दी।
एएसपी ऊना ने ड्रग इंस्पेक्टर की अगवाई में जब स्टोर की तलाशी ली, तो स्टोर से अल्प्राजोलम के 21,450 व ट्रामाडोल के 2,300 टेबलेट बरामद हुर्ईं। नशीली दवाइयां रखने के आरोप में पुलिस ने मेडिकल स्टोर संचालक मुकेश शर्मा निवासी कुरियाला के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डीएसपी हैडक्वार्टर कुलविंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
