चम्बा-भूषण गुरुंग
पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कालेज चंबा में रात्रि सेवाएं दे रहे एक सुरक्षा गार्ड के साथ एक युवक ने अभद्र व्यवहार करने के साथ हाथापाई की। युवक की गुंडागर्दी, मारपीट व धमकी से परेशान सुरक्षा गार्ड यूनियन के सदस्यों ने प्रधान राजू की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक चंबा को ज्ञापन सौंप कर मदद की गुहार लगाई है।
सुरक्षा गार्ड यूनियन के सदस्यों का कहना है कि बुधवार रात करीब 12 बजे एक युवक बच्चे के दिखाने के लिए मेडिकल कालेज चंबा में आया। इस दौरान उक्त युवक ने अपनी गाड़ी को कालेज के गेट पर लगा दिया। इसे लेकर वहां पर मौजूद सुरक्षा गार्ड ने उसे गाड़ी को वहां से कहीं दूसरी जगह खड़ा करने के लिए कहा, लेकिन वह गाड़ी को वहीं खड़ा कर आपातकालीन वार्ड में बच्चे की जांच करवाने के लिए चला गया।
इस बीच एक एंबुलेंस मरीज को लेकर मेडिकल कालेज के गेट पर पहुंच गई। लिहाजा सुरक्षा गार्ड ने फिर से युवक को गाड़ी किनारे करने की गुजारिश की। महज इतना कहने पर युवक आग बबूला हो गया ओर वहां ड्यूटी दे रहे सुरक्षा गार्ड के साथ गाली गलौज पर उतर आया और उसके साथ हाथापाई शुरू कर दी। इतना ही नहीं उक्त युवक ने सुरक्षा गार्ड को थप्पड़ में जड़ दिए।
मारपीट व गुंडागर्दी के साथ धमकी देने से परेशान सुरक्षा गार्ड ने यूनियन के प्रधान व अन्य सदस्यों के साथ मिलकर पुलिस अधीक्षक चंबा को ज्ञापन सौंप कर मदद की गुहार लगाई है। उन्होंने एसपी से उनकी परेशानी को देखते हुए मदद की गुहार लगाई के साथ मारपीट व अभद्र व्यवहार करने वाले युवक पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है, ताकि फिर सुरक्षा गार्ड के साथ इस तरह की घटना पेश न आ सके।
क्या बोले एस. अरुल कुमार पुलिस अधीक्षक चंबा
सुरक्षा गार्ड की ओर से मामला ध्यान में लाने के बाद जांच के आदेश दिए गए हैं। जांच के बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी।