मुख्यमंत्री सराज तथा द्रंग क्षेत्र में करेंगे करोड़ो रूपये की परियोजनाओं के शिलान्यास व उद्घाटन

--Advertisement--

मंडी, नरेश कुमार

मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर मंडी जिला के सराज तथा दं्रग विधानसभा क्षेत्र में 24  व 25 जुलाई को करोड़ों रूपये की परियोजनाओं के उद्घाटन तथा शिलान्यास करेंगे। यह जानकारी सहायक आयुक्त संजय कुमार ने आज यहां दी ।

उन्होंने बताया कि 24 जुलाई को श्री जय राम ठाकुर प्रातः 9.45 बजे सराज क्षेत्र की ग्राम पंचायत सरोआ में उठाउ सिंचाई योजना लाटोगली तथा सांबला का उद्घाटन करने के बाद सरोआ में जन समस्याएं सुनेंगे । मुख्यमंत्री 12 बजे बाड़ा तथा एक बजे केलोधार में लोगों की समस्याएं सुनेंगे ।

दोपहर बाद 2 बजे धरोट में वन विश्राम गृह, उठाउ पेयजल योजना बस्सी धरोट तथा बहाह सिंचाई योजना चंद्रोधार से धरोट तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डडोह के अतिरिक्त भवन का उद्घाटन करेंगे । वे धरोट में ही रेशमकीट पालकों को रेशमकीट पालन कीट प्रदान करेंगे ।

रात्रि ठहराव मंडी परिधि गृह में करने के बाद मुख्यमंत्री 25 जुलाई को दं्रग विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रूपये की परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे ।

मुख्यमंत्री भटोग में ग्राम पंचायत जिलहम, गवाली, सियूण, कटिंडी की बस्तियों के लिए विस्तार पेयजल योजना का उद्घाटन, गांव टांडू-मेहर-पखारी-डडवास-भटोग के लिए ब्यास नदी से उठाउ सिंचाई योजना तथा भडगांव में शिवा परियोजना का शिलान्यास करेंगे।

उसके बाद मुख्यमंत्री राजस्व सदन, पधर, देयोली खड्ड व लुणी खड्ड पर निर्मित पुलों, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्मित बनोगी-चैड़-चैला सड़क चरण-दो का उद्घाटन नगरोटा-सेगेडुधुहाग-चकनवार-पाली सड़क तथा शिंगारी-बाबली-छहारी-गजौण सड़क में मैटलिंग व टायरिंग का उद्घाटन, चौरा से खमरादा सड़क का शिलान्यास तथा राजकीय उच्च विद्यालय चुक्कू के अतिरिक्त भवन का उद्घाटन करने के बाद भटोग में जनसभा को भी संबोधित करेंगे ।

मुख्यमंत्री दोहपर बाद एक बजे कटौला में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का उद्घाटन करेंगे । साथ ही राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कटौला में पेयजल योजना पराशर-कलंग तथा पेयजल योजना उत्तरशाला क्षेत्र के लिए बनी पेयजल योजना के जीर्णोद्वार तथा कटौला-बोडांदर-कुंडक-टिहरी-कलंग-पंतोष सड़क की आधारशिला रखेंगे ।

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कटौला की विज्ञान प्रयोगशाला के अतिरिक्त भवन का उद्घाटन, सहायक व कनिष्ट अभियंता कमंाद के आवासीय भवन की आधारशिला, पुराना कटौला से कुडंक सड़क का उद्घाटन, जिला कोषाधिकारी आवासीय भवन खलियार का उद्घाटन तथा कमांद में आधुनिक जिका नर्सरी का लोकार्पण करने के बाद कटौला में जनसभा को संबोधित भी करेंगे ।

सायं 4 बजे मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर पनारसा में ग्राम पंचायत चैहटीगढ़ की बस्तियों की पेयजल योजना व ग्राम पंचायत नगवांई व झीड़ी की बस्तियों के लिए निर्मित उठाउ पेयजल योजना की आधारशिला, ग्राम पंचायत घ्राण की बस्तियों के लिए निर्मित पेयजल योजना का उद्घाटन, ग्राम पंचायत भटवाड़ी पेयजल योजना का शिलान्यास, उठाउ पेयजल योजना कोटाधार का उद्घाटन, उठाउ पेयजल योजना पनारसा, टकोली, झीड़ी, नगवांई की आधारशिला रखेंगे ।

पनारसा में ही उठाउ पेयजल योजना डुगली चाला की आधारशिला, लोक निर्माण विभाग के कनिष्ट अभियंता व सहायक अभियंता के आवासों के उदघाटन, आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र भवन ज्वालापुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन कोटसनोर की आधारशिला, कथयारी से असंर सड़क व प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्मित राहला से शायरी सड़क के प्रथम चरण का उदघाटन, जवालापुर-पनारसा सड़क व कोटाधार हैलीपेड की आधारशिला, राम सैंटर नगवांई के भेड़ शेड भवन तथा कार्यालय व प्रशिक्षण केंद्र भवन का उदघाटन तथा मार्केट यार्ड भवन टकोली के विस्तार की आधारशिला रखेंगे । उसके बाद पनारसा में जनसभा को भी संबोधित करेंगे ।

उसके बाद मुख्यमंत्री सायं शिमला के लिए रवाना होंगे ।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

इसी महीने तय होगा पंचायत चुनाव आरक्षण रोस्टर, 15 दिसंबर से 15 जनवरी तक होने हैं इलेक्शन

शिमला - नितिश पठानियां हिमाचल में पंचायती राज चुनाव के...

शाहपुर में इंजीनियर डे पर समानित किए कर्मचारी

शाहपुर - कोहली इंजीनियर डे पर जल शक्ति विभाग मंडल...

ब्लू स्टार इंडिया देगी युवाओं को रोजगार, 80 पदों पर भर्ती

उप-रोजगार कार्यालय, नगरोटा बगवां में 19 सितम्बर, 2025 को...