मंडी, 20 मई – डॉली चौहान
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर 21 मई शनिवार को सराज विधानसभा क्षेत्र के बालीचौकी के दौरे पर रहेंगे। यह जानकारी एसडीएम बालीचौकी सिद्धार्थ आचार्य ने दी ।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री प्रातः 11 बजे बालीचौकी में तीर्थन नदी पर बने पुल का उद्घाटन करने के बाद बालीचौकी में ही सराज युवा खेल एवं सांस्कृतिक उत्सव के तहत आयोजित खेल प्रतियोगिता के समापन समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे।
इसके अलावा वे हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के लाभार्थियों को सहायता सामग्री वितरित करेंगे। मुख्यमंत्री का सायं 4.15 बजे शिमला के लिए प्रस्थान का कार्यक्रम है।