जवाली, माध्वी पंडित
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शुक्रबार सुबह करीब पौने 9 बजे विधानसभा फतेहपुर के गांब मंझार पहुंच, फतेहपुर से विधायक रहे स्वर्गीय सुजान सिंंह पठानिया के परिबार के साथ संबेदनाये प्रकट की । आपको बता दें फतेहपुर के लोकप्रिय एबं बिकास रहे बिधायक सुजान सिंह पठानिया का बीते शुक्रबार उनके निबास स्थान मंझार में लम्बी बीमारी के बाद निधन हो गया था ।
जिनका अगले दिन शनिबार पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया था । जिस पर इस दुःख की घड़ी में उनके परिबार को सांत्वना देने जहां सभी दलों के नेता ब उनके प्रिय मित्र पहुंच रहे हैं तो वहीं मुख्यमंत्री भी शुक्रबार को उनके परिबार से मिलने पहुंचे । वहीं इस दौरान मुख्यमंत्री ने परिबार को हरसम्भब सहायता का भी आश्बासँन दिया । साथ ही कहा स्बर्गीय सुजान सिंह पठानिया का नाम सदा के लिये अमर ब यादगार इसके लिये उनकी याद में किसी न किसी चीज का जीर्णोद्धार किया जाएगा ।
इस मौके पर बन मंत्री एवं बिस नूरपुर बिधायक राकेश पठानिया ,भामस प्रदेशाध्यक्ष मदन राणा ,जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष रजिंदर पठानिया ,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जीत कुमार शर्मा ,रबि ठाकुर ,स्बर्गीय सुजान सिंह पठानिया के स्पुत्र भबानी पठानिया ,निर्मल सिंह ,नरदेब सिंह ,जरनैल सिंह सहित अन्य उपपस्थित रहे.