शिमला – नितिश पठानियां
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव और वर्तमान में राज्य शहरी परिवहन बस अड्डा प्रबन्धन प्राधिकरण के निदेशक बलदेव ठाकुर ने कहा है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री सूखविंदर सिंह सुक्खु मंडी आपदा में राजनीति से ऊपर उठकर कार्य कार रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से सभी नेताओं को सीख लेनी चाहिए कि आपदा कि घड़ी में कैसे पीड़ितों का दर्द बांटा जाए और उनकी मदद कि जाए।
बादल फटने के कारण आयी बाढ़ से मंडी के सराज क्षेत्र मे लोगो ने अपना परिवार पशु जमीन सब कुछ खो दिया और प्रभावितो को एकाएक ऐसे लगने लगा था कि अब शायद जो जिंदा बच गए उनको भी भयंकर तबाही के कारण अपना जीवन खोना पड़ेगा।
क्योंकि उनका सब कुछ बाढ़ के कारण खत्म था रात को जो खाना खाया सुबह को पीने का पानी तक नसीब नहीं हुआ। स्थानीय विधायक जयराम ठाकुर भी तबाही का भयंकर मंजर देख हिम्मत हार चुके थे।
कुछ भाजपा नेता यंहा तक कि मंडी से सांसद कंगना और केंद्रीय नेता जगत प्रकाश नड्डा भी आपदा ग्रस्त इलाके को पर्यटक की तरह आये और वापस चले गए जबकी लोगो को उनसे भारी उम्मीद थी।
वंही हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू लगातार दो दिन आपदा ग्रस्त क्षेत्रो में स्वयं अधिकारियों समेत आम जनमानस से घर घर और राहत शिविरों में मिलते रहे।
मुख्यमंत्री ने प्रभावितों को हर संभव सहायता देने का वादा किया और उसे तुरंत निभाया भी.जिन लोगो के मकान पूरी तरह बह गए उनको मकान बनाने के लिए 7 लाख दिए जाएंगे।
जबकि जिनके पशु भारी बाढ़ के कारण मर गए या दब गए उनको पशु खरीदने के लिए 40 से 50 हजार का प्रावधान किया जा रहा हैं।
यंहा तक कि जिनकी जमीन इस आपदा मे पूरी तरह नष्ट हो गयी उनको सरकार की तरफ से जमीन उपलब्ध करवाई जाएगी। एक प्रस्ताव केंद्र को भी भेजा जाएगा कि प्रभावितो को वन भूमि पर मकान बनाने की इजाजत दी जाए।
वंही मुख्यमंत्री ने सराज मे आपदा से निपटने के लिए सरकार की तरफ से फौरी तौर पर 7 करोड़ देने की घोषणा भी की जिससे जल्दी से जल्दी लोगो का जीवन पटरी पर आ सके।
वंही सड़के जो बाढ़ के कारण बन्द हुई उनको खोलने के लिए भी अन्य स्थानों से भी मशीनरी सराज क्षेत्र मे भेजने के आदेश मुख्यमंत्री ने दिए है और लगभग 70 मशीने सड़के खोलने का काम सराज मे कर रही है ।
बलदेव ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री आमजनमानस की भलाई के लिए राजनीति से ऊपर उठकर काम कर रहे है और उन्होंने 14 से 16 जुलाई तक दिल्ली मे केंद्रीय नेताओ से मिलने का कार्यक्रम बनाया है ताकि प्रदेश में आपदा ग्रस्त इलाको को आर्थिक मदद मिल सके और।
इसी को लेकर प्रदेश के शीर्ष भाजपा नेताओं से भी साथ चलकर केंद्र सरकार से प्रदेश मे आयी। आपदा से निपटने के लिए आर्थिक मदद मांगने को कहा है ।