चम्बा – भूषण गूरूंग
चंबा जिले की बनीखेत निवासी एक महिला ने पुलिस थाना डलहौजी में पति के खिलाफ बेरहमी से उसकी पिटाई किए जाने का मामला दर्ज करवाया है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने इस संबंध में आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर विस्तृत जांच शुरू कर दी है। पिटाई के चलते गंभीर रूप से घायल महिला का मेडिकल भी करवाया है।
महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि उसके पति ने बेवजह उसकी बेरहमी से पिटाई की। उसे पाइपों व डंडों से पीटा जिस कारण उसे शरीर के विभिन्न हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं। उसके पति ने उसका मुंह व हाथ पैर भी कपड़े से बांध दिए थे, जिस कारण वह अपने बचाव के लिए चिल्ला भी नहीं सकी।
इसके बाद किसी तरह उसके मायके वालों को जानकारी मिलने पर उन्होंने उसे पति के चंगुल से बचाया। पीडि़ता का यह भी आरोप है कि उसका पति पहले भी उसकी पिटाई करता था, मगर मामला घरेलू स्तर पर ही निपट जाता था। मगर इस मर्तबा तो उसके पति ने सारी हदें पार कर दी।
उधर, पीडि़ता का उपचार व मेडिकल करवाने के बाद रविवार को डीएसपी डलहौजी विशाल वर्मा की अगुवाई में एसएचओ अनिल शर्मा व पुलिस थाना का स्टाफ पीडि़ता व उसके स्वजन के साथ घटनास्थल पर भी पहुंचा जहां पुलिस ने पिटाई में इस्तेमाल की गई पाइपें व अन्य चीजें, महिला का मुंह व हाथ पैर बांधे जाने के लिए उपयोग किए गए कपड़े इत्यादि भी कब्जे में लिए हैं। मौके से पुलिस ने अन्य साक्ष्य भी जुटाए हैं।
क्या कहते हैं अधिकारी
डीएसपी डलहौजी विशाल वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की विस्तृत जांच जारी है और विभिन्न पहलुओं को खंगालने व मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।