मिशन रक्षक अभियान के तहत विद्यार्थी परिषद ने हिमाचल के गांव गांव जाकर 58,500 लोगों को किया जागरूक: दिशांत जरयाल

--Advertisement--

27 जून, 2021, शिमला, जसपाल ठाकुर

 

 

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश के कार्यकर्ताओं द्वारा कोरोना महामारी के समय में *मिशन रक्षक* अभियान के तहत 15 जून से लेकर 25 जून तक पूरे प्रदेश में जागरूकता अभियान चलाया गया।

 

अभाविप के जिला संयोजक दिशांत जरयाल ने जानकारी देते हुए कहा की इस अभियान के तहत विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता हिमाचल प्रदेश के 1,141 गांव तक पहुंचे। जिसके माध्यम से 58,500 लोगों को कोरोना महामारी तथा वैक्सीन हेतु जागरूक किया गया।

 

इसी के साथ साथ कार्यकर्ताओं ने गांव में रहने वाले विद्यार्थियों से भी संपर्क किया तथा उनको पाठ्यसम्ग्री प्रदान कर उनकी यथासंभव सहायता भी की। गौरतलब है की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने इस महामारी के समय में छात्र संगठन होने के साथ-साथ समाज के प्रति अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को समझते हुए विभिन्न प्रकार के सेवा माध्यमों से अपनी भूमिका अदा की है। इस अभियान में 1,702 कार्यकर्ता लगे हुए थे।

 

कार्यकर्ताओं ने पाया की अभी तक ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों में कोरोना महामारी तथा वैक्सीन को लेकर जागरूकता की भारी कमी थी। इसको लेकर कार्यकर्ताओं ने गांव गांव जाकर लोगों का वैक्सीन को लेकर पंजीकरण भी किया तथा इस महामारी से बचाव हेतु उन्हें स्वास्थ्य विभाग के आवश्यक दिशा निर्देश बताते हुए उन्हें जागरूक भी किया।

 

अभी तक हमारे प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने की बहुत अधिक आवश्यकता है। ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत सारे स्थानीय स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सकों तथा सुविधाओं का अभाव है। निश्चित रूप से कोरोना महामारी से बहुत सारे सबक भी मिले हैं परंतु सरकार को ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं सुदृढ़ करने की ओर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।

 

जिला सयोजक दिशांत ने कहा की “कोरोना महामारी के समय में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने स्वयं के स्वास्थ्य की चिंता किए बिना सर्व समाज को अपना परिवार मानते हुए लोगों की सेवा की है।

 

चाहे वो कोरोना ग्रसित व्यक्तियों का मृत्यु के पश्चात अंतिम संस्कार करना, कोरोना मरीजों के घर के दरवाजे तक निशुल्क भोजन तथा दवाइयां पहुंचाना, वैक्सीन केंद्रों पर अपनी सेवाएं देना, सैनिटाइजेशन अभियान चलाना, गांव गांव जाकर स्क्रीनिंग अभियान चलाना तथा अस्पतालों में रक्त की भारी कमी को देखते हुए रक्तदान शिविरों का आयोजन करना जैसे विभिन्न प्रकार के सेवा कार्य विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने इस संकट की घड़ी में किए हैं”

 

मिशन रक्षक अभियान के तहत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सभी नागरिकों से यह आग्रह किया है कि किसी भी प्रकार की भ्रांतियों में न आते हुए सभी लोग वैक्सीन अवश्य लगाएं। वर्तमान समय में वैक्सीन ही एकमात्र ऐसा हथियार है जिससे इस महामारी के साथ लड़ा जा सकता है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

इसी महीने तय होगा पंचायत चुनाव आरक्षण रोस्टर, 15 दिसंबर से 15 जनवरी तक होने हैं इलेक्शन

शिमला - नितिश पठानियां हिमाचल में पंचायती राज चुनाव के...

शाहपुर में इंजीनियर डे पर समानित किए कर्मचारी

शाहपुर - कोहली इंजीनियर डे पर जल शक्ति विभाग मंडल...

ब्लू स्टार इंडिया देगी युवाओं को रोजगार, 80 पदों पर भर्ती

उप-रोजगार कार्यालय, नगरोटा बगवां में 19 सितम्बर, 2025 को...