इंदौरा- शम्मी धीमान
विधानसभा क्षेत्र इंदौरा के अंतर्गत पढ़ते बाड़ी खड़ स्थित मास्टर फिजिकल फिटनेस ट्रेनिंग सेंटर द्वारा मंदिरों में सफाई अभियान लगातार जारी है जिसमे जिला अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद मास्टर राजीव वशिष्ठ ने सभी युवाओं को हिंदू धर्म व अंबिका माता मंदिर के इतिहास के बारे में बताया तथा बाड़ी खड़ स्थित अंबिका मंदिर में साफ सफाई की ।
मंदिरों की साफ सफाई करना हमारा कर्तव्य है – राजीव वशिष्ठ
विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष राजीव वशिष्ठ द्वारा चलाया गया मंदिरो में सफाई अभियान इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है मास्टर राजीव वशिष्ठ मस्टर फिजिकल फिटनेस ट्रेनिंग सेंटर के बच्चों के साथ इन दिनों मंदिरों की साफ सफाई करते नजर आ रहे हैं राजीव वशिष्ठ का कहना है कि एक हिंदू होने के नाते हमे आपने मंदिरो को साफ रखना चाहिए वही उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि मंदिरो मे किसी भी तरह का कूड़ा , प्लास्टिक , या अन्य तरह की चीजे न फेंके।