
मंडी- नरेश कुमार
जैसे ही हिमाचल प्रदेश में चुनावी बिगुल बजा वैसे ही कांग्रेस पार्टी का अग्रणी संगठन राजीव गाँधी पंचायती राज संगठन भी अपनी एक्शन भूमिका में नज़र आने लगा ! इसी कड़ी में राजीव गाँधी पंचायती राज संगठन ने तुरंत एक्शन मूड में आते हुए मण्डी जिला के बल्ह ब्लॉक और कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रकाश चौधरी के विधान सभा क्षेत्र में नई नियुक्तियों की बौछार करते हुए नव नियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र देकर कांग्रेस पार्टी के पक्ष और राजीव गाँधी पंचायती राज संगठन के कार्य करने के लिये कार्यकारिणी का विस्तार किया गया !
जिसमे गीता देवी महा सचिव बल्ह ब्लॉक, माया देवी वाईस प्रेजिडेंट बल्ह ब्लॉक, उर्मिला सचिव बल्ह ब्लॉक, और लाल सिंह वाईस प्रेजिडेंट बल्ह ब्लॉक को नियुक्ति पत्र दिए गए इन सबकी नियुक्ति राजीव गाँधी पंचायती राज संगठन के तेज़ तर्रार महासचिव जिला मण्डी विजय कश्यप की सिफारिश पर राजीव गाँधी पंचायती राज संगठन कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन शिमला से प्रदेश अध्यक्ष दीपक राठौर की सहमति कपिल शर्मा महासचिव द्वारा नियुक्तियां की गई जो तुरन्त प्रभाव से लागु मानी जाएगी !
जिसकी जानकारी मीडिया को जारी प्रैस ब्यान में एन. के. पन्डित जिला मीडिया प्रभारी राजीव गाँधी पंचायती राज संगठन द्वारा दी गई ! तथा मीडिया प्रभारी एन के पन्डित, जिला महासचिव विजय कश्यप, जिला अध्यक्ष संतोष कुमार, बल्ह ब्लॉक के अध्यक्ष तारा तुंगला, जिला महासचिव बन्दना ठाकुर ने प्रैस को जारी संयुक्त ब्यान में कहा कि राजीव गाँधी पंचायती राज संगठन द्वारा सभी जिला के पदाधिकारियों, सभी ब्लॉक के अध्यक्ष को उनकी कार्यकारिणी साहित, और सभी पंचायती राज संगठन के कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश जारी करते हुए कल नामांकन के समय सभी को सेरी मंच और गाँधी भवन जिला कांग्रेस कार्यालय में उपस्थित होने का फरमान जारी कर दिया है|
कि सभी कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान करवाने में अपनी भूमिका निभाते हुए राजमाता प्रतिभा सिंह जी के पक्ष में मतदान करवायें क्योंकि मण्डी हमारी थी और हमारी ही रहेगी इसके साथ उन्होंने अभी हाल ही में लाहौल स्पीति और भरमौर में कांग्रेस पार्टी की शानदार जीत पर खुशी जताते हुए बधाई दी है|
उन्होंने मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर पर तंज कस्ते हुए कहा कि मुख्यमन्त्री जी हिमाचल हमारा है और हमारा ही रहेगा क्योंकि महँगाई बेरोजगारी और आपकी जन विरोधी नीतियों के खिलाफ लोग आपके खिलाफ और कांग्रेस के पक्ष में वोट डालेंगे लोगों में अंडर करंट बहुत है भाजपा के खिलाफ जो आपको दिखता नहीं मुख्यमन्त्री !
