मायके जाने की जिद की, तो लात-घूसों से मार डाली महिला, पति को छोड़ लिव इन में रह रही थी
हिमखबर डेस्क
पति को छोडक़र एक युवक के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही महिला जब मायके जाने की जिद करनी लगी, तो उसे मौत के घाट उतार दिया गया। मामला छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला का है।
महिला अपने पति और बच्चों को छोडक़र रायगढ़ टीवी टावर क्षेत्र में रहने वाले प्रेम कुमार राठिया के साथ रह रही थी। आरोपी ने पूछताछ करने पर अपना जुर्म कबूल किया है। घटना चक्रधर नगर थाना क्षेत्र की है।
महिला अपने मायके जाने की जिद करने लगी, तब दोनों के बीच विवाद हो गया और प्रेम कुमार ने लात-घूसों से उसकी पिटाई कर दी। घटना के बाद प्रेम कुमार थाना पहुंचा और उसने महिला के मौत की गलत सूचना दी।
उसने थाना में आकर बताया कि मायके जाने से मना किया, तो घर के सामने वह दरवाजा के पास सो गई और सुबह जब वह नहीं उठी तब पता चला कि उसकी मौत हो गई है। महिला शादीशुदा थी, उसके दो बच्चे हैं, वह अपने पति को छोडक़र प्रेम कुमार के साथ लिव इन रिलेशन में पत्नी की तरह रह रही थी।
थाना उपनिरीक्षक के बोल
चक्रधर नगर थाना उपनिरीक्षक ने बताया कि पुलिस मामले में जब जांच शुरू की तो पता चला कि मारपीट के कारण महिला की मौत हुई है। पीएम रिपोर्ट में भी पेट में अंदरूनी चोट और अधिक खून निकलना बताया गया है, जिसके बाद पुलिस ने प्रेम कुमार से पूछताछ की तो उसने हत्या का पूरा कारण बता दिया।