सिरमौर- नरेश कुमार राधे
पांवटा साहिब स्थित दि स्कॉलर्स होम स्कूल के निदेशक नरेंद्र पाल सिंह नारंग के नाम के आगे अब डाक्टर लग गया है। एक अंतरराष्ट्रीय स्तर के विश्वविद्यालय द्वारा उन्हें फिलोसफी में मानद डाक्टर की उपाधि से नवाजा गया है। उनकी इस उपलब्धि पर पांवटा साहिब सहित सिरमौर के शिक्षाविद् और सामाजिक संगठनों ने खुशी व्यक्त कर उन्हें बधाई दी है।
ब्लूप्रिंट विजन डाक्यूमेंट के संयोजक अनिंद्र सिंह नौटी का कहना है कि यह बहुत ही हर्ष का विषय है कि पांवटा साहिब क्षेत्र की व्यापारिक, सामाजिक और धार्मिक क्षेत्र की जानी मानी हस्ती सरदार नरेंद्र पाल सिंह नारंग डायरेक्टर दि स्कॉलर्स होम जिनका शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ा नाम और मुकाम क्षेत्र में बना है।
उनको शिक्षा के क्षेत्र में नए प्रयोग, उत्कृष्ट व्याख्यान और दर्शन शास्त्र पर जानकारी के आदान-प्रदान और इस तरह के अनेक सेमिनार का आयोजन करने पर एक अंतरराष्ट्रीय स्तर के विश्वविद्यालय द्वारा मानद डाक्टर की उपाधि से नवाजा गया है।
इनके अपने स्कूल में भी दर्शन शास्त्र को लेकर आत्माधा के नाम से एक क्लब बनाया गया है जो फिलोसफी पर अध्ययन और चर्चा के लिए छात्रों को उचित मंच प्रदान करेगा। अब उनको डाक्टर नरेंद्र पाल सिंह नारंग कहकर संबोधित किया जाएगा।