शाहपुर – नितिश पठानियां
पूरे दो साल बाद प्रदेश के मंदिरों में एक बार फिर से रौनक लौट आई है। जहां पर कोरोना बंदिशों के कारण मंदिर तक सुनसान हो गए थे वहीं कोरोना बंदिशे हटने के बाद फिर से मंदिरों में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। वहीं पर मंदिरों में भंडारे और जागरण का आयोजन भी हो रहा है।
जिला कांगड़ा में चंबी के समीप नौशहरा गांव में स्थित मां लाहेश्वरी के मंदिर में पूरे दो साल बाद माता के जयकारे गूंजेगें। आज यहां हवन यज्ञ किया जाएगा व साथ ही भंडारे व रात को जागरण का भी आयोजन किया जा रहा है।
मंदिर में दो दिन से हवन हो रहा है। मंदिर के पंडित के अनुसार यहां पर मां काली सौम्यरूप में विराजमान है। बहुत सालों से यहां पर गांव के लोग मिलकर भंडारे व जागरण का आयेजन करते हैं।
मां लाहेश्वरी के मंदिर में बहुत संख्या में लोग आते हैं, ऐसी मान्यता है कि लाहेश्वरी मां के दरबार से कभी कोई खाली हाथ नहीं जाता है। यहां पर सबकी मुरादें पूरी होती हैं।
आज होगा भंडारा व रात को हाेगा जागरण
लाहेश्वरी मंदिर में आज दोपहर से लेकर शाम 6 बजे तक भंडारा लगाया जाएगा जबकि रात को प्रसिद्ध कलाकार माता का गुणगान करेंगे।