
बहुत हुआ इंतजार ,अब तो आंखें खोलो सरकार।
ज्वाली- अनिल छांगू
ज्वाली सिविल अस्पताल ज्वाली में राज्य स्वास्थ्य समिति ब्लॉक नगरोटा सूरियां के अनुबंध कर्मचारियों ने सरकार द्धारा उनकी मांगे न पूरी होने पर अपनी मांगों को लेकर एनएचएम घोषणा न करने को लेकर वुधवार को संकेतिक हड़ताल कर रोष मुहिम को अपने कार्यस्थलों पर वेक्सीनेशन , सैंपलिंग के कार्य व अन्य कार्य को वंद कर रोष व्यक्त किया ।
जिला संयुक्त सचिव डॉक्टर शालिनी शर्मा ने कहा कि सरकार ने हमारे लिए कोई भी नीति नहीं बनाई है यहां तक कि हमने कोरोना वारियर्स बनकर कोरोना काल में इन लोगों की सेवा भी की है।
उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश राज्य स्वास्थ्य समिति ( नेशनल हेल्थ मिशन ) अनुबंध संघ के कर्मचारियों ने सरकार को 26 जनवरी तक रेगुलर स्केल की मांग को पूरी करने का अल्टीमेटम दिया था ।
इसमें स्थायी नीति बनाने की अधिसूचना जारी करने की मांग रखी गई थी ,लेकिन सरकार ने उनकी इस मांग को लेकर कोई भी घोषणा नहीं की ।
जिस पर सभी राज्य स्वास्थ्य समिति ( नेशनल हेल्थ मिशन ) अनुबंध कर्मचारी संघ ने रोष व्यक्त कर पहले काले विल्ले लगा कर अपने कार्यस्थल पर कार्य किया।तथा सरकार ने फिर भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया । इसके बाद भी सरकार नहीं जागी। उन्होंने कहा कि आज 2 फरवरी से संकेतिक हड़ताल की गई। जिसमें सभी कार्य वंद रखे गए।
उन्होंने कहा कि इसके बावजूद भी अगर सरकार कोई नीति नहीं वनाती है। तो 17 सौ राज्य स्वास्थ्य समिति ( नेशनल हेल्थ मिशन ) अनुबंध कर्मचारी इस हड़ताल को उनकी मांगे न मानने तक रेगुलर जारी रखेंगे।
उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से आग्रह किया कि वह इन मांगों को पूरा करें तथा एक पोलिसी इन कर्मचारियों के हित के लिए वनाए ताकि सभी कर्मचारी रेगुलर अपनी सेवाएं प्रदान कर सके।
उन्होंने कहा कि हमें मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर पूरा विश्वास है कि मुख्यमंत्री जी एच एम पर उनके लिए कोई स्थाई पालिसी वनाएगे।
इस मौके पर राज्य स्वास्थ्य समिति अनुबंध कर्मचारी संघ डॉ.पूजा प्रिया, डॉ. मुनीश धीमान, डॉ. मुक्ता चौधरी, डाक्टर शालिनी, डाक्टर रंजू वाला, डाक्टर शालिनी राणा, डाक्टर सुमन वाला मौजूद रहे।
