हिमखबर डेस्क
चम्बा शहर से सटे एक मोहल्ले का एक अजीबोगरीब मामला पुलिस के पास पहुंचा है। आरोप है कि एक महिला ने व्यक्ति के घर में घुसकर उसकी डंडे से पिटाई कर दी। पीड़ित ने महिला पर आरोप लगाया है कि महिला ने उसके साथ गाली-गलौच कर उसे जान से मारने की धमकी भी दी है। पीड़ित व्यक्ति की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर अपने स्तर पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दिए बयान में पीड़ित ने बताया कि बीते 7 मई की शाम को साढ़े सात बजे वह घर पर पत्नी, दो बेटियों के साथ बैठा था। इतने में आरोपी महिला हाथ में डंडा लेकर पहुंची अकारण गालियां देने लगी। पीड़ित ने महिला को गालियां देने से मना कर घर से बाहर निकलने की बात कही तो आरोपी महिला ने उस पर डंडे से प्रहार कर दिए।
पीड़िता की पत्नी और बेटियों के चीखने की आवाज सुनकर मोहल्लावासियों को एकत्रित होता देख कर महिला वहां से भाग गई। पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि आरोपी महिला ने घर की दीवार पर टंगी उसकी पतलून से 16,500 रुपये भी निकालकर ले गई है। पीड़ित व्यक्ति के बयान के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के बोल
उधर, पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने बताया कि एक व्यक्ति ने महिला पर उसके साथ घर में घुसकर डंडे से मारपीट, गाली-गलौज करने और जान से मारने की धमकी देने की शिकायत दी है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।