सुबह से शिव मंदिरों में भक्त गणों की लगी लंबी कतारें।
शाहपुर – अनित शर्मा
महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर आज विकासखंड रेत की ग्राम पंचायत कुठमा में जींद (हरियाणा) के जगम नरेश, दीपक, मोनू, कर्मवीर, गोलडी तथा कृष्ण जगम ने शिव की महिमा का गुणगान किया तथा इस अवसर पर शिव पार्वती का विवाह किया।
इस अवसर पर आरव राणा, सार्थक राणा, विनायक तथा वंश ने झांकियों से खूब मनोरंजन किया। इस कार्यक्रम का आयोजन सतपाल राणा, नीलम सागर राणा, सत्य देवी द्वारा किया गया। इस अवसर पर मौजूद समस्त शिव भक्तों को फलाहार आदि का प्रसाद वितरित किया गया।
महाशिवरात्रि के अवसर पर विकासखंड की ग्राम पंचायत ततवानी के प्राचीन शिव मंदिर के प्रांगण में गरम पानी के कुंड में प्रातः 4:00 बजे से ही शिव भक्तों का तांता लग गया। इस अवसर पर शिव भक्तों ने गरम पानी के कुंड में आस्था की डुबकी लगाकर शिव मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना की।
रैत के प्राचीन राधा कृष्ण मंदिर में कुठमा टियाली माता के मंदिर में शिव मंदिर कलियाडा,राजोल,वनडी, घरों, झिकड, लाझणी,मैटी, औडर, चडी, डडमभ, धनोटू, अनसुई, लदवाडा, केतलू, मकडौटी, नेरटी, मचछियाल, रेहलू, गोहजू, बागडू, 45 मील, कोठार, भटेचछ, ठारू,लंज मनेई आदि शिव मंदिरों में शिव भक्तों ने विधिवत शिवलिंग की पूजा अर्चना की तथा शिवलिंग पर दूध दही बेलपत्र तथा फल आदि चढ़ाकर पूरा दिन उपवास रखा तथा रात्रि को भी शिव की महिमा का गुणगान किया।
लपियाना में सुरिन्द्र भारद्वाज म्यूजिकल ग्रुप ने गुव्वर में स्थित शिव मंदिर कीर्तन व शिव गुणगान किया।