महाविद्यालय शाहपुर एनएसएस ईकाई ने मनाया स्वतंत्रता दिवस
शाहपुर – नितिश पठानियां
राजकीय महाविद्यालय शाहपुर एनएसएस ईकाई के सहयोग से शाहपुर महाविद्यालय में 78वां स्वतंत्रता दिवस हर्षो – उल्लास के साथ मनाया।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ विश्वजीत सिंह ने तिरंगा फहराया तथा विद्यार्थियों को देश के लिए सर्वस्व समर्पित करने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मनुष्य यदि निष्काम भाव से देश सेवा करे तो वो दिन दूर नहीं जब भारत फिर से विश्वगुरु बन जायेगा।
डॉ सतीश ठाकुर अध्यक्ष संगीत विभाग ने आजादी के वो दिन याद किए, जब लाखों लोगों ने अपने लहु से सिंच कर तिरंगा फहराया था। अपने गानों के माध्यम से उन्होंने देश के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियाँ देकर विद्यार्थियों ने भारत माँ के वीर सपूतों को याद किया। रंग दें वसंती चोला, प्रीत जहाँ की रीत सदा, देश भक्ति कविताओं से पूरा वातावरण देश भक्ति से गूँज उठा।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर डॉ सुरेंद्र अत्रि, डॉ सुशीला शर्मा, एन एस एस अधिकारी डॉ केशव कौशल, प्रो साक्षी व गैर शिक्षित वर्ग मौजूद रहे।