महाकाल ब्लॉक के पोलिंग गांव में ब्रेन स्ट्रोक व कार्डियो पलमनरी रिससिटेशन पर जगाई जागरूकता की अलख।
पालमपुर – बर्फू
“द हंस फाउंडेशन” द्वारा महाकाल ब्लॉक के पोलिंग गांव में 18 लोगों की निशुल्क स्वास्थ्य जाँच की गई और साथ में स्ट्रोक व कार्डियो पलमनरी रिसीससिटेशन पर लोगों को जागरूक किया।
चिकित्सक ने लोगों को सीपीआर के बारे में बताया। CPR की फुल फॉर्म कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन होती है। सीपीआर एक इमरजेंसी लाइफ सेवर प्रक्रिया है जिसे तब किया जाता है जब दिल धड़कना बंद कर देता है।
हार्ट ऑर्गेनाइजेशन के अनुसार, कार्डिएक अरेस्ट के बाद तत्काल सीपीआर देने से बचने की संभावना दोगुनी या तिगुनी हो सकती है। ये सब जानकारी चिकित्सक द्वारा लोगों को बताई गयी।
ये रहे उपस्थित
जागरूकता शिविर में “द हंस फाउंडेशन” टीम से सामाजिक सुरक्षा अधिकारी अंकुश, चिकित्सक कमल , फार्मासिस्ट शैलजा ,लैब टेकनीशियन अश्वनी और पायलट धर्मिन्दर मौजूद रहे।