दिल्ली- नवीन गुलेरिया
महंगाई का तड़का अब आपकी मैगी को भी लग गया है। इसे बनाने वाली कंपनी नेस्ले इंडिया ने मैगी के छोटे पैक की कीमत 12 रुपए से बढ़कर 14 रुपए कर ही है।
नेस्ले इंडिया ने ऐलान किया कि उसने मैगी की कीमतें नौ से 16 फीसदी तक बढ़ा दी हैं। कीमतें बढ़ाने के बाद अब 70 ग्राम मैगी के एक पैकेट के लिए 12 रुपए के बजाय 14 रुपए चुकाना होगा।
वहीं 140 ग्राम वाले मैगी मसाला नूडल्स की कीमत तीन रुपए यानी 12.5 फीसदी बढ़ गई है। जबकि अब मैगी के 560 ग्राम वाले पैक के लिए 96 रुपए के बजाय 105 रुपए चुकाना होंगे। इस हिसाब से इसका दाम 9.4 फीसदी बढ़ा है।
इसके अलाव हिंदुस्तान यूनीलिवर और नेस्ले ने चाय, कॉफी और मिल्क पाउडर की कीमतें 14 मार्च से बढ़ा दी हैं। हिंदुस्तान यूनीलिवर ने कहा है कि लागत बढ़ने की वजह से इन चीजों के दाम बढ़ाए गए हैं।
नेस्ले ने एक लीटर वाले मिल्क पाउडर की कीमतें भी बढ़ा दी हैं। पहले इसके लिए 75 रुपए की जगह अब 78 रुपए देने होंगे। नेस्कैफे क्लासिक कॉफी पाउडर के दाम 3.7 फीसदी तक बढ़ गए हैं।
वहीं 25 ग्राम वाले नेस्कैफे का पैक अब 2.5 फीसदी महंगा हो गया है। इसके लिए 78 रुपए के बजाय अब 80 रुपए चुकाना होगा। इसके साथ ही 50 ग्राम वाले नेस्कैफे क्लासिक के लिए 145 रुपए के बजाय 150 रुपए चुकाने होंगे।