बिलासपुर , सुभाष
पूर्व विधायक एवं सचिव अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव राजेश धर्माणी ने सरकार से आग्रह किया कि नेेेरचौक मेडिकल कालेज एवं हस्पताल एवं कोविड सेंटर नेरचौक में तय सीमा से ज्यादा मरीजों भर्ती होने की वजह से ऑक्सीजन सप्लाई पर पड़ रहा है ऐसा नहीं होना चाहिए ।सरकार को अन्य विकल्प तलाशने चाहिए । कई मरीजों के परिजनों ने आरोप लगाया है कि जिन्हें ज्यादा ऑक्सीजन की जरूरत है उन्हें उपलब्ध नहीं हो रही हैं ।
ऐसे हालात में इन क्रिटिकल केयर वाले कई मरीजों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। कुछ मृतकों के परिवार जन भी ऐसे आरोप लगा रहे हैं कि उनके मृतक परिवारिक सदस्य को पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिल पाई क्योंकि मरीजों की संख्या ज्यादा है।
कालेज प्रिसिपल ने ऑक्सीजन ऑडिट कमेटी के हवाले से स्वास्थ्य सचिव को पत्र लिखकर अवगत करवाया है जिसमें उन्होंने अधिक मरीजों को दाखिला न दे पाने में असमर्थता दिखाई है।