मंडी- अजय सूर्या
हिमाचल प्रदेश में बाढ़ से मची भारी तबाही के निशान लगातार सामने आ रहे हैं. कुल्लू से मंडी तक ब्यास नदी में अब तक 33 शव मिल चुके हैं. कुल्लू जिले में जहां 26 शव बरामद हुए हैं. वहीं, मंडी पुलिस ने सात शव बरामद किए हैं. लगातार शवों का मिलना जारी है. हालांकि, कुछ शवों की अब तक पहचान नहीं हो पाई है.
32 दिन के बाद छुट्टी पर लौटे डीजीपी संजय कुंडू अब कुल्लू और मंडी के दौरे पर हैं. डीजीपी संजय कुंडू ने बताया कि कुल्लू पुलिस ने व्यास नदी में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से 18 शव और श्री खंड महादेव से 8 शवों को बरामद किया गया है. इसके अलावा, मंडी जिला पुलिस ने 7 शव बरामद किए हैं. इनमें से चार की पहचान होना बाकी है.
डीजीपी ने बताया कि आपदा के दौरान कुल्लू और अन्य इलाकों से 29 देशों के 667 विदेशी पर्यटकों को सुरक्षित रेस्कयू किया गया है. विभिन्न राज्यों के 22 लापता टूरिस्ट को ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन चल रहा है. रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान इजरायल से 444 सैलानी,रूस से 160, और 40 अमेरिकी नागरिकों को निकाला गया है.
कुल मिलाकर कुल्लू पुलिस ने 11 हजार वाहन और 70000 लोगों को सुरक्षित निकाला है. डीजीपी ने बताया कि मदद के लिए बनाया गया कंट्रोल रूम 15 सितंबर तक कार्यशील रहेंगे.
महिला एसपी की तारीफ की
संजय कुंडू ने कहा कि मंडी के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जिला पुलिस ने एसपी मंडी सौम्या सांबशिवन के नेतृत्व में बेहतरीन काम किया है. इसको लेकर राष्ट्रीय कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट कर मंडी एसपी सौम्या की पीठ थपथपाई गई है.
उन्होंने कहा कि मंडी पुलिस के जवान आपदा की इस घड़ी में बगैर थके और बगैर रूके दिनरात लोगों के साथ खड़े रहे. अभी भी पुलिस के जवान 24 घंटे प्रभावित क्षेत्रों में डयूटी पर सेवाएं दे रहे हैं. संजय कुंडू ने कहा कि प्रदेश में आई आपदा को पुलिस ने बतौर चुनौती स्वीकार करते हुए बखूबी निभाया है.
मंडी जिले में डैम और ब्यास से मिल रहे शव
मंडी पुलिस ने आपदा प्रबंधन के दौरान विभिन्न स्थानों से 7 शवों को बरामद किया है. इनमें से 3 शवों की पहचान हो चुकी है और 4 अन्य शवों की पहचान होना अभी बाकी है. पुलिस थाना औट में पार्क किए गए 6 दो-पहिया,14 एलएमवी गाड़ियां और 6 ट्रक बहने से पुलिस को 94 लाख 50 हजार 17 रुपये का वित्तीय नुकसान हुआ है. ब्यास नदी के किनारे स्थापित कैमरों को बाढ़ से पहुंचे नुकसान के बाद ठीक कराने के लिए लगभग 5 लाख की राशि खर्च होगी.
लगातार मिल रहे शव
मनाली से कुल्लू तक लगातार ब्यास नदी से शव मिल रहे हैं. बीते कल भी मंडी जिले के धर्मपुर के कांढापतन में ब्यास नदी से कुल्लू के शाढ़ाबाई के युवक का शव मिला था. इसके अलावा, पड़ोसी राज्य के परिजनों के सड़कें बंद होने के चलते ना पहुंच पाने पर कुल्लू में ही युवक निखिल का संस्कार किया गया है.
इसी तरह कसोल में मर्चेंट नेवी में काम करने वाले युवकी लाश कार में मिली थी. उसके दो दोस्त लापता हैं. राजस्थान के चार युवकों के शव भी मनाली में मिले हैं. उनके तीन दोस्त लापता हैं. मंडी के जोगिंद्रनगर के दो युवकों के शव भी मनाली में ब्यास नदी से बरामद हुए हैं.