जम्मू-कश्मीर से सैकड़ों शिव भक्त छोटा शाही स्नान करने के लिए भरमौर पहुंच चुके हैं। भद्रवाह से छोटे शाही स्नान के लिए श्रद्धालुओं के जत्थे चंबा के लिए रवाना हो चुके हैं।
चम्बा – भूषण गुरुंग
मणिमहेश यात्रा का छोटा शाही स्नान बुधवार 6 सितंबर को 3:38 शाम बजे शुरू होगा। शुभ मुहूर्त गुरुवार को 4:15 शाम बजे तक रहेगा। वीरवार से ही मणिमहेश यात्रा शुरू हो जाएगी। छोटे शाही स्नान में आस्था की डुबकी लगाने के लिए हजारों श्रद्धालु मणिमहेश की डल झील पहुंचेंगे।
जम्मू-कश्मीर से सैकड़ों शिव भक्त छोटा शाही स्नान करने के लिए भरमौर पहुंच चुके हैं। भद्रवाह से छोटे शाही स्नान के लिए श्रद्धालुओं के जत्थे चंबा के लिए रवाना हो चुके हैं। भरमौर में भरमाणी माता के दर्शन के बाद श्रद्धालु डल झील पहुंचेंगे।
मणिमहेश यात्रा के दौरान मौसम भी साथ दे रहा है। मणिमहेश मंदिर के पुजारी पंडित विपिन शर्मा ने बताया कि इस बार जन्माष्टमी का छोटा न्हौण 6 सितंबर अपराह्न 3:38 बजे शुरू होगा, जो 7 सितंबर अपराह्न 4:15 बजे तक चलेगा। छोटे न्हौण के बाद मणिमहेश यात्रा शुरू होगी। राधाष्टमी का बड़ा स्नान 22 सितंबर को दोपहर बाद 1:36 बजे शुरू होगा और 23 सितंबर दोपहर 12:18 बजे तक चलेगा।
एसडीएम और मणिमहेश न्यास सचिव कुलवीर सिंह राणा ने यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि वे अपना पंजीकरण जरूर करवाएं और प्रशासन की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन करें।
मणिमहेश यात्रा के लिए जारी दिशा-निर्देश
- यात्री चिकित्सा प्रमाण पत्र साथ लाएं। आधार शिविर हडसर में स्वास्थ्य जांच करवाएं चढाई धीरे-धीरे चढे, सांस फूलने पर वहीं रुक जाएं
- छाता, बरसाती, गर्म कपडे, गर्म जूते, टाॅर्च और डंडा साथ रखें
- प्रशासन की ओर से निर्धारित रास्तों पर चलें
- स्वास्थ्य संबंधी समस्या पर निकटतम शिविर में संपर्क करें
- दुर्लभ जडी-बूटियों एवं पौधों के संरक्षण में सहयोग करेें
- यात्री अपना पहचान पत्र/आधार कार्ड साथ रखें
- सुबह 4:00 बजे से पहले और शाम 5:00 बजे के बाद हडसर से यात्रा न करें
- नशीले पदार्थों व मांस मदिरा का सेवन न करें
- छह सप्ताह से ज्यादा गर्भवती महिलाएं यात्रा न करें
- मौसम खराब होने पर हडसर व डल झील के बीच धन्छो, सुंदरासी, गौरीकुंड एवं डल झील पर सुरक्षित जगह पर रुके