सिरमौर – नरेश कुमार राधे
पांवटा साहिब उपमंडल के अंतर्गत डिटेक्शन सैल की टीम ने मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक व्यक्ति के कब्जे से 176 ग्राम चरस बरामद की है। यह चरस बेहराल गांव स्थित नगर देवता मंदिर के लंगर भवन के भीतर एक कैरी बैग से बरामद की गई।
आरोपी की पहचान रामेश्वर पुत्र कमर चंद निवासी गांव बेहराल डाकघर बातामंडी तहसील पांवटा साहिब जिला सिरमौर के रूप में हुई है। आरोपी रामेश्वर मंदिर में देखरेख का कार्य करता है और इसी का लाभ उठाकर वह कथित रूप से मंदिर परिसर में मादक पदार्थ छिपा रहा था।
पुलिस के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर डिटेक्शन सैल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मंदिर परिसर में तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान लंगर भवन के भीतर रखे एक बैग से चरस बरामद हुई। बरामद मादक पदार्थ का वजन 176 ग्राम पाया गया।
पुलिस थाना पांवटा साहिब में आरोपी के विरुद्ध ND&PS एक्ट की धाराओं के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस द्वारा आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह चरस कहां से लाया था और इसका क्या उपयोग करने वाला था।
पुलिस अधीक्षक सिरमौर के बोल
पुलिस अधीक्षक सिरमौर ने बताया कि जिले में नशा माफिया के विरुद्ध सख्त अभियान जारी है और इस तरह की अवैध गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।