मंडी जिले के हवलदार नवल किशोर सियाचिन ग्लेशियर में शहीद, सांस में दिक्कत से हुआ देहांत
मंडी – अजय सूर्या
हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के तहसील कोटली के गांव जलौन के 7 जैक राइफल में तैनात हवलदार नवल किशोर शहीद हो गए हैं। हवलदार नवल किशोर सियाचिन के ग्लेशियर में देश की सेवा में तत्पर थे। नवल किशोर का देहांत सियाचिन के ग्लेशियर में सर्विस के दौरान सांस की समस्या आने की वजह से हुआ।