मंडी, नरेश कुमार
छोटी काशी मंडी शुक्रवार से ओम नम शिवाय के जयकरों से गुंजयामान हो गई। सावन मास के शुरू होने पर एकादश रूद्र मंदिर में जिला उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी द्वारा अखंड ज्योति प्रज्जवलित कर जाप का शुभारंभ किया, जो कि 15 अगस्त तक दिन रात निरंतर जारी रहेगा।
एकादश रूद्र मंदिर के पुजारी स्वामी सत सुंदरम ने बताया कि.एकादश रूद्र मंदिर में यह परंपरा लगातार 42 वर्षों से चली आ रही है। मंदिर में हर सोमवार को खीर का भंडारा भी लगाया जाएगा। एक महीने तक हर मंगलवार को मंदिर परिसर में 11 से एक बजे तक सुंदरकांड का आयोजन होगा। इसके साथ हर वर्ष की भांति दोपहर को एसओपी के तहत लंगर की व्यवस्था जारी रहेगी।
उपायुक्त ने मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं से करोना नियमों के तहत दर्शन व प्रसाद ग्रहण करने का भी आग्रह किया। इसके साथ हर वर्ष की भांति दोपहर को एसओपी के तहत लंगर की व्यवस्था जारी रहेगी। बता दें कि मंडी जनपद के प्राचीन एकादश रूद्र मंदिर में पिछले कई दशकों से चली आ रही ओम नम: शिवाय अखंड जाप की परंपरा आज भी निभाई जा रही है, वहीं शिवरात्रि वाले दिन ओम नम: शिवाय अखंड जाप के पूर्ण होने पर मंदिर में विशाल भंडारे का भी आयोजन किया जाता है।