शाहपुर – नितिश पठानियां
हिमाचल प्रदेश के मध्यप्रदेश राज्य युवक अपने सपने को साकार करने के पोर्न से बचने का संदेश देने साईकिल पर निकला हुआ है. यह युवक बीते पांच महीनों में भारत यात्रा को करते हुए इन दिनों हिमाचल प्रदेश की वादियों से गुजर रहा है. युवक बच्चों को इंटरनेट के दुष्प्रभावों से बचने का संदेश दे रहा है।
दरअसल, जब आपके दिमाग में किसी सपने को पूरा करने का जुनून सवार हो जाता है तो फिर आप उस सपने को साकार करने के लिए निकल पड़ते हैं. हालांकि उसका अंजाम भी आपको मालूम नहीं होता, बस… मंजिल ही नजर आती है.
अपने ऐसे ही सपने को पूरा करने के लिए इन दिनों मध्यप्रदेश के भोपाल के विदिशा का ऋषि शुक्ला भारत भ्रमण पर निकला हुआ है। आपको बता दें कि ऋषि मध्यप्रदेश पुलिस सेवा में कार्यरत है। बीती 15 अगस्त 2022 को ऋषि ने अपने घर से इस यात्रा की शुरूआत की थी।
अभी तक उड़ीसा के जगन्नाथ पुरी से रामेश्वरम ,राज्यस्थान, हरियाणा से सफर तय करते हुए हिमाचल प्रदेश पहुंचा है। यहां से अब ऋषि लेह-लद्दाख जा रहा है जहां से जम्मू-कश्मीर के बाद उत्तराखंड से होते हुए कोलकाता में जाकर अपनी यात्रा को पूरा करेगा।
उन्होंने बताया कि अपनी यात्रा के दौरान इंटरनेट पर पोर्न की रोकथाम के लिए व बच्चों को बचने का संदेश का आहवान कर रहा है। उन्होंने बताया सेंसर बोर्ड को ओटीटी ,सोशल मीडिया पर निगरानी रखनी चाहिए और पोर्न वेबसाइट वैन करनी चाहिए। उन्होंने बताया इन कारणों की बजह से आज का युवक भ्रमित होकर गलत दिशा में जा रहा है।