जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष सुनाभ सिंह पठानिया ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
सिहुंता – अनिल सम्बियाल
हर वर्ष की भांति इस बार भी सिहुंता में विशाल दंगल का आयोजन हुआ। जिसमे जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष सुनाभ सिंह पठानिया ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। मेला कमेटी द्वारा मुख्यतिथि का भव्य स्वागत किया गया।
तो वहीं वन निगम हिमाचल प्रदेश के डायरेक्टर कृष्ण चंद चेला के साथ जिला कांग्रेस के महासचिव मनोज महाजन, मेला कमेटी के प्रधान करतार सिंह, कमेटी के सचिव बरियाम सिंह, वन विभाग से सेवानिवृत सवर्ण सिंह पठानिया सिहुंता पंचायत के प्रधान अनिल शर्मा, चल्लारा पंचायत के उप प्रधान शमशेर राणा, सिहुंता पंचायत के उप प्रधान मदन सिंह राणा इस मौके पर मौजूद रहे।
दंगल में विवेक गर्ग , चूहर सिंह, के साथ अविनाश महाजन ने मुख्य रैफरी की भूमिका निभाई। मुख्यतिथि को मेला कमेटी द्वारा पहाड़ी टोपी शॉल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मेले के सफल आयोजन के लिए मुख्यतिथि ने मेला कमेटी को 51 हजार की सहायता राशि दी।
इस विशाल दंगल में इस दंगल में हिमाचल प्रदेश के साथ साथ पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली के पहलवानों ने अपना दम खम दिखाया। वहीं बड़ी माली का मुकाबला भूपिन्द्र अजनाला व जितेंद्र धुमशेरी के बीच हुआ। जिसमें भूपिन्द्र अजनाला ने धुमशेरी को पटकनी देते हुए सिहुंता दंगल अपने नाम किया। वहीं मेला कमेटी द्वारा विजेता पहलवान को इनामी राशि देकर सम्मानित किया।