भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को लेकर भविष्यवाणी, जानें कितना लंबा चलेगा युद्ध

--Advertisement--

हिमखबर डेस्क

29 अप्रैल 2025 को पत्रकार द्वारा प्रश्न किया गया था कि क्या भारत पहलगाम में हुई घटना का बदला लेगा जिसके जवाब में दिल्ली के प्रमुख ज्योतिषाचार्य अजय भांबी ने जवाब दिया था कि 45 दिनों के भीतर भारत पाकिस्तान के ऊपर कार्रवाई कर सकता है। अब एक अन्य पत्रकार ने सवाल किया कि यह युद्ध कितना घातक हो सकता है और कितना लम्बा चलेगा?

उन्होंने कहा कि 7 मई 2025 को दोपहर 12.50 बजे प्रश्न दिल्ली में किया गया और उस समय सिंह लगन और मेष नवांश उदय हो रहा था। सप्तम भाग पाकिस्तान को दर्शाता है। लगन भाव भारत का था जिसका स्वामी सूर्य उच्च राशि में भाग्य स्थान बुध के साथ स्थित था जिससे यह स्पष्ट हो गया कि भारत लाभ की स्थिति में रहेगा।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान भाव का स्वामी शनि अष्टम भाव में राहू से पीड़ित है। शुक्र अष्टम भाव में 9 डिग्री का है और नीच का मंगल 12वें भाग में 14 डिग्री का है जिस कारण शुक्र और मंगल में एक घातक संबंध बन रहा है। इस ग्रह योग से पता चलता है कि पाकिस्तान चुपचाप नहीं बैठेगा।

पाकिस्तान बदले की कार्रवाई में जितनी ज्यादा अपनी ताकत झोंकेगा उतना उसे अधिक आर्थिक नुकसान होगा और जन मानस में असंतोष पैदा होगा। कुछ समय बाद पाकिस्तान की जनता अपनी सरकार व फौज के खिलाफ हो जाएगी।

प्रश्न कुंडली स्पष्ट संकेत दे रही है कि पाकिस्तान सेना अपनी हरकत से बाज नहीं आएगी और बड़ी लड़ाई के मंसूबे से आगे बढ़ेगी। भारत की सेना पूरे जोश के साथ डट कर उसका मुकाबला करेगी और पाकिस्तान को जबरदस्त जानमाल का नुकसान होगा।

चंद्रमा कुंडली में लगन में 23 डिग्री और बृहस्पति 28 डिग्री पर होने के कारण विश्व के शक्तिशाली और मित्र देश इस युद्ध को खतरनाक स्तर पर नहीं जाने देंगे। पाकिस्तान की कमजोरी दिन-प्रतिदिन उजागर होती चली जाएगी। परमाणु युद्ध का माहौल पाकिस्तान बनाने की कोशिश करेगा मगर परमाणु युद्ध नहीं होगा।

उन्होंने कहा कि युद्ध में भारत का हाथ ऊपर रहेगा क्योंकि सूर्य की स्थिति काफी मजबूत है। भारत जब पाकिस्तान को सबक सिखा देगा तो विश्व के कई देश युद्ध विराम की मांग करेंगे। उस स्थिति में भारत क्षमा भाव के मूड में आ जाएगा। प्रश्न कुंडली के अनुसार इस आक्रमण की अवधि 7 दिन से 27 दिन तक रहने वाली है।

कुंडली के अनुसार भयंकर युद्ध की संभावना नहीं है परंतु विभिन्न स्थानों पर आक्रमण होते रहेंगे। पाकिस्तान को बहुत बड़ा सदमा लगेगा और वह लम्बे समय तक सिर उठाने की चेष्ठा नहीं करेगा।

--Advertisement--
--Advertisement--

3 COMMENTS

  1. I’m truly enjoying the design and layout of your website. It’s a very easy on the eyes which makes it much more pleasant for me to come here and visit more often. Did you hire out a developer to create your theme? Fantastic work!

  2. Just want to say your article is as astounding. The clarity to your put up is simply great and i could suppose you’re an expert on this subject. Well with your permission allow me to snatch your RSS feed to keep up to date with imminent post. Thank you 1,000,000 and please keep up the enjoyable work.

Leave a Reply to prediksi macau Cancel reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...