पठनकोट से भूपिंद्र सिंह राजू:-
भोआ हल्का के अधीन पड़ते गांव धूपसडी़ सोहडा़ में एक कार्यक्रम का आयोजन सरपंच श्रीमती अमरजीत कौर और समाज सेवक गुरदीप सिंह सुक्खा की अध्यक्षता में करवाया गया जिसमें विशेष रूप से पठानकोट ब्लड डोनर्स संस्था के,उपाध्यक्ष दीपक वालिया,और चीफ कोआर्डिनेटर अंकुर बेदी उपस्थित हुए चीफ कोआडिनेटर अंकुर बेदी ने कहा कि शहीद भगत सिंह जी, शहीद राजगुरु जी* और *शहीद सुखदेव जी* के *शहीदी दिवस* को श्रधांजलि देते हुए *एनजीओ पठानकोट ब्लड डोनर्स* एवम *निफा* की पहल से देशभर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है !
इस प्रोजेक्ट के तहत समस्त भारतवर्ष में *1500 स्वैच्छिक रक्तदान शिविर* लगाए जाएँगे और एक दिन में *90,000 रक्त यूनिट्स* डोनेट करके *गिनेस वर्ल्ड रिकॉर्ड* बनाने की एक कोशिश है ! अंकुर बेदी ने कहा कि हमारा युवा वर्ग, इस समाज का वह वर्ग हैं जो आने वाले भविष्य में इस समाज को एक उज्जवल भविष्य देने की क्षमता रखता है !!
आइए मिल जुल कर इस रक्तदान कि मुहिम को जन जन तक पहुंचाने का प्रयत्न करें ताकि कभी भी रक्त कि कमी कि वजह से किसी परिवार को बुरा वक़्त ना देखना पड़े पठानकोट ब्लड डोनर्स संस्था के उपाध्यक्ष दीपक वालिया ने कहा कि दोस्तो रक्तदान को महादान का दर्जा दिया गया है। एक बार रक्तदान करके चार लोगों की जान बचाई जा सकती है ।
इस वैश्विक महामारी करोना ,के चलते पठानकोट शहर में रक्त की बहुत कमी है..!! क्योकि रक्तदान से सम्बंधित जानकारी का अभाव है। जो लोग रक्त देने के लायक हैं उनमे से अगर सिर्फ 1% लोग भी रक्तदान करे तो पठानकोट में रक्त की कमी नहीं रहेगी और कई जानें बचाई जा सकती हैं और बताया कि यह कैंप पूरे विश्व भर में मनाया जा रहा है *पठानकोट में यह कैंप*23 मार्च 2021*सुबह 10:00 बजे(दिन मंगलवार)*यूनियन कबाड़ धर्मशाला पठानकोट में किया जा रहा है.
जिस में आप सब सादर आमंत्रित हैं..आइए हम सब मिलकर रक्तदान करें इस अवसर पर रणजीत सिंह,लवली कुमार,अकाश कुमार,गुरप्रीत सिंह,मलकीत सिंह,गुलशन कुमार विक्रम सिंह,अंकू कुमार,नीलम देवी आदि उपस्थित थे।