गुरमुख सिंह-रियाली/फतेहपुर
मामला विधानसभा क्षेत्र फतेहपुर के अंतर्गत आने वाली पंचायत रियाली का है । यहा के किसान दिनांक 27/09/21 को किसानों की तरफ से SDM कार्यालय फतेहपुर में शांतिपूर्ण तरीके से धरना प्रदर्शन किया जा रहा था । जो कि एस डी एम कार्यालय के प्रांगण में ही हो रहा था । किसानों की समस्या सुनने के लिए मीडिया कर्मचारी लाइव स्ट्रीम पर रिपोर्ट तैयार कर रहे थे ।
किसानों की इस आवाज को मीडिया द्वारा उठाने की बुखलाहट से भाजपा युवा मोर्चा सचिव हेमराज बौखला गए और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने लगे। परिणाम स्वरूप मीडिया कर्मचारी द्वारा बार-बार समझाने पर गलती नहीं माने और अभद्र कमेंट डिलीट नहीं किया।
जिसके कारण किसानों में भारी आक्रोश देखने को मिला और पंचायत कार्यालय रियाली में उप प्रधान की अध्यक्षता में भाजपा युवा मोर्चा सचिव हेमराज को बुलाया जिसमें सैकड़ों किसानों किसान मौजूद थे। उपरांत भाजपा मोर्चा सचिव अपने तामझाम के साथ पंचायत कार्यालय में पहुंचे और बड़े ही फक्र से कहने लगे कि मैंने टिप्पणी की है मैं समझता हूं कि मैंने कोई गलती नहीं की उपरांत किसानो में गुस्सा बढ़ने लगा ।
किसानों का कहना था कि हम कानून का सहारा लेंगे। अन्यथा आप माफी मांग लो। इस कार्यप्रणाली में भाजपा युवा मोर्चा सचिव के पिताजी केवल सिंह भी इस किसानों की एकत्रता में शामिल थे।
उन्होंने हेमराज को लोगों की भीड़ में खूब डांटा और और खुद भी किसानों से हेमराज को माफ करने की विनती की और कहा कि किसी भी प्रकार कि टिका टीपणी नहीं कि जाएगी और ना ही एसी गलती नहीं करेगा। जिसकी जिम्मेवारी मैं लेता हूं।
केवल सिंह की इस दलील से किसान सहमत हो गए और भाजपा युवा मोर्चा सचिव हेमराज को माफ कर दिया। इस कार्यक्रम में मुख्यता अध्यक्ष के रूप में उप प्रधान मखन दीन मेंबर पंचायत, प्रभात सिंह समाजसेवी पूर्व सैनिक विजय कुमार ओर उनके साथ कुलदीप सिंह कासिम दीन अल्पसंख्यक बलोक प्रधान । रविंद्र सिंह लाडी जूथ प्रधान। कशीटा शशीकांत नरेंद्र सिंह बिल्ला ।जोगीन्दर सिंह पूर्व सैनिक। के साथ साथ सैकड़ों किसान मौजूद रहे और उन्होंने इस माफिनामे पर अपनी सहमती दी।