शाहपुर – नितिश पठानियां
आज शाहपुर में आयोजित कार्यशाला मे भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता संजय शर्मा और जिला कांगड़ा अध्यक्ष सचिन शर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि 31 अगस्त मध्यरात्रि को भाजपा के समस्त सदस्यों की सदस्यता समाप्त हो जायेगी । दो सितंबर को राष्ट्रीय स्तर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय नेताओं द्वारा पुनः सदस्यता ली जाएगी।
इस कड़ी में 3 सितम्बर को राज्य स्तर पर 4 को जिला और 5 सितंबर को मण्डल स्तर पर नेताओं द्वारा सदस्यता ली जाएगी। सदस्यता अभियान का पहला चरण दो सितंबर से 25 सितंबर के बीच आयोजित होगा। दूसरा चरण एक अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक चलेगा। इन दोनों चरणों में चार प्रकार से सदस्य बनाए जाएंगे। पहला मिस काल से दूसरा फार्म भरकर तीसरा नमो एप व चौथा क्यूआर कोड के माध्यम से ।
सदस्यता अभियान की शुरुआत दो सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सदस्यता ले कर करेंगे। इसके साथ ही पूरे प्रदेश में भाजपा के नेता व कार्यकर्ता सदस्यता अभियान में जुट जाएंगे। इस दौरान भाजपा के नेता व कार्यकर्ता घर घर जाकर संपर्क करेंगे। शाहपुर भाजपा द्वारा छब्बीस हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
ये रहे उपस्थित
इस बैठक में पूर्व विधायका सरवीन चौधरी, कृपाल संधु, राकेश चौहान, जन्म सिंह, सत्येंद्र गौतम, कमल शर्मा, मोनी बाला, सीमा चौधरी, जसविंदर चौधरी, नैनो देवी, सीमा, बबिता अन्य पदाधिकारी एवम वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।