भाजपा मंडल कार्यालय झंडूता द्वारा भारतीय जनता पार्टी का 41वां स्थापना दिवस मनाया गया ।

--Advertisement--

बिलासपुर, सुभाष चंदेल

भारतीय जनता पार्टी का 41वां स्थापना दिवस भाजपा मंडल कार्यालय झंडूता द्वारा मनाया गया ।. इस अवसर पर विधायक जीत राम कटवाल ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया है.उन्होंने भाजपा स्थापना दिवस की बहुत-बहुत बधाई. दी ।

पार्टी के गौरवशाली यात्रा के आज 41 वर्ष पूरे हो रहे हैं. ये 41 वर्ष इस बात के साक्षी हैं कि सेवा और समर्पण के साथ कोई पार्टी कैसे काम करती है और सामान्य कार्यकर्ता का तप और त्याग किसी भी दल को कहां से कहां पहुंचा सकता है ।भाजपा की सरकारो द्वारा पारदर्शिता, गुड गवर्नेंस. तथा सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास की अवधारणा के काम किया जा है ।

उन्होंने कहा कि केंद्र तथा प्रदेश सरकार की विकासात्मक योजनाओं का लाभ समाज की आखिरी पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक लाभ पहुचाया जा रहा है ।उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लिए हमेशा ये मंत्र रहा है- व्यक्ति से बड़ा दल और दल से बड़ा देश है ।. उन्होंने कहा कि ये परंपरा डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी से लेकर आज तक अनवरत चली आ रही है।

भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है। भारतीय जनता पार्टी की स्थापना 1980 में आज ही के दिन हुई थी । श्यामा प्रसाद मुखर्जी द्वारा 1951 में स्थापित भारतीय जन संघ से इस नयी पार्टी का जन्म हुआ । 1977 में आपातकाल की घोषणा के बाद जनसंघ का कई अन्य दलों से विलय हुआ और जनता पार्टी का उदय हुआ । पार्टी ने 1977 के आम चुनाव में कांग्रेस से सत्ता छीन ली और 1980 में जनता पार्टी को भंग करके भारतीय जनता पार्टी की नींव रखी गई.।

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष महेंद्र सिंह चन्देल , मंडल महामंत्री दिनेश चन्देल , सेवानिवृत्त अधिशाषी अभियंता पी डी शर्मा , प्रेस सचिव पी आर सँख्यान तथा पार्टी के कार्यकर्त उपस्थित थे ।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

सड़क दुर्घटना के घायलों का होगा डेढ़ लाख तक कैशलैस इलाज

सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय ने स्वास्थ्य विभाग...

वर्षा में भी बिना रुके कार्य कर रहे विद्युत कर्मचारी

हिमखबर डेस्क आपदा प्रभावित क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति को शीघ्र...