ज्वाली – अनिल छांगु
कांग्रेस पार्टी द्वारा जन संपर्क अभियान के तहत पूर्व सीपीएस नीरज भारती ने पूर्व मंत्री चन्द्र कुमार के पक्ष में चुनाव प्रचार के दौरान भाली पंचायत पहुंचने पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। इसके बाद पंचायत के कार्यकर्ताओं ने अपनी समस्याएं रखी और वर्तमान भाजपा सरकार की नाकामियां गिनवाईं।
इसके बाद पूर्व सीपीएस नीरज भारती ने कहा कि भाजपा द्वारा पांच सालों के लिए किए वादे पूरे नही कर पाए उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र ज्वाली में जो भी विकास हुआ है, वह कांग्रेस की ही देन है। उन्होंने कहा आज बदली बदला की राजनीति हो रही है और कई जगह पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को तंग किया गया है। उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस द्वारा बनाई गई सिंचाई योजनाओं को बुरी तरह फेल किया गया है ।
वहीं नीरज भारती ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव जल्दी ही होने वाले हैं, इसलिए सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर आने वाले चुनावों के लिए जुट जाना है। पार्टी के सम्माननीय सदस्यों का पार्टी में स्वागत है। और जो लोग कांग्रेस पार्टी में भाजपा छोड़ आ रहे हैं उनका स्वागत है और मान सम्मान किया जाएगा ।
उन्होंने कहा कि ज्वाली भाजपा एक श्वेत पत्र जारी करे कि उन्होंने क्या काम किया है उन्होंने कहा कि ज्वाली की हर एक ईंट पर कांग्रेस का योगदान है विधानसभा क्षेत्र में सड़कों, स्कूलों, पेयजल योजनाओं आदि के जो भी विकास कार्य हुए हैं, वह सब कांग्रेस की ही देन है।
भाजपा ने तो इन पांच सालों में मात्र नाम पट्टिका लगा शिलान्यास करने के ही कार्य किए हैं, उन कार्यों को धरातल पर उतारने की जहमत तक नहीं उठाई है। उन्होंने कहा कि आज केंद्र सरकार की जो भी योजनाए हैं वह सब मात्र युवाओं को परेशान करने के लिए बनाई जा रही हैं।
उन्होंने कहा कि अग्निबीर योजना युवाओं के मानसिक रूप से परेशान कर रही है। उन्होंने कहा कि आज भाजपा बेरोजगारी और महंगाई पर कुछ नही बोलती केवल मात्र हिन्दू मुस्लिम को लड़बने की राजनीति कर रही है ।
ये रहे मौजूद
इस पर ज्वाली प्रवक्ता संसार सिंह संसारी, जिला उपाध्यक्ष प्रदीप वर्मा, पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष मनु शर्मा, अखिल रैना, जतिंदर धीमान, पंचायत ज्वाली अध्यक्ष, राजेन्द्र राजू, बीडीसी सुरेंद्र, सुभाष, गुलशन गेरी, पिंकी देवी, अश्वनी कपूर, विवेक राणा, रिशु, दिनेश, महिला कांग्रेस युवा कांग्रेस आदि सैंकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।