बिलासपुर, सुभाष चंदेल
भाजपा के अध्यक्ष जेपी नडडा के गृह जिले की जिला परिषद के अध्यक्ष उपाध्यक्ष पद के चुनाव में भाजपा ने कब्जा कर लिया है। अब तक के जिला परिषद के इतिहास में पहली बार सबसे कम आयु की 21 वर्षीय मुस्कान अध्यक्ष पद काबिज हुई है। हालांकि जिला परिषद भवन की थोडी दूरी पर स्थित बिलासपुर सर्किट हाउस में सतारूढ दल के विधायकों व मंत्रियों तथा उनके समर्थकों ने भी डेरा जमाया हुआ था।इस चुनाव में उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रोहित जम्वाल की देखरेख में करवाए गए।
इस चुनाव के लिए जिला परिषद भवन के बंद हाल में करीब साढे तीन घंटे तक चली चुनावी प्रकिया के दौरान भाजपा की ओर से अध्यक्ष पद के लिए बरमाणा वार्ड से 21 वर्षीय मुस्कान एवं कांग्रेस की ओर से बैहना ब्राहमणा वार्ड से प्रोमिला वसु ने नामांकन पत्र दाखिल किया। जिसमें मुस्कान के लिए नौ तथा का प्रोमिला वसु को पांच प्राप्त हुए । जबकि उपाध्यक्ष पद के लिए भाजपा की ओर से नम्होल वार्ड से प्रेम ठाकुर एवं कांग्रेस की तरफ से डंगार वार्ड से ईश्वर दास शर्मा ने पर्चा दाखिल किया।
जिसमें प्रेम ठाकुर को नौ व कंांग्रेस के ईश्वर दास शर्मा को छह मत प्राप्त हुए। गौरतलब है कि इससे पहले भाजपा छह तथा कांग्रेस आठ जिला परिषद सदस्य होेने का दावा कर रही थी। लेकिन भाजपा ने गत मंगलवार को एक राजनैतिक घटनाक्रम के चलते एक वक्त पर बरमाणा वार्ड से की पार्षद 21 वर्षीय मुस्कान को अपने खेमेे में पलट कर सारी बाजी पलट कर कांग्रेस को करारा झटका दे दिया। इस अवसर पर नव निर्वाचित जिला परिषद अध्यक्ष मुस्कान ने कहा कि अगर कहीं भी भ्रष्टाचार से जुडा मामला उनके समक्ष आएगा , तो वह उस मामले की पैरवी स्वयं करेंगी।
तथा प्रदेश सरकार की विकासात्तक एवं कल्याणकारी योजनाआंें का लाभ लोगों तक पहुुंचाने का प्रयास किया जाएगा। उधर, बिलासपुर जिला परिषद के अध्यक्ष उपाध्यक्ष पर भाजपा के काबिज होेने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड कर खुशी मनाई।