व्यूरो- रिपोर्ट
पुलिस थाना भवारना के तहत पुन्नर पंचायत के गांव गुजरेहड़ा गांव में 23 वर्षीय विवाहिता के आत्महत्या मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है। इस मामले में पुलिस ने महिला की सास व ससुर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है। सास ससुर से भी पुलिस आज पूछताछ करेगी।
विवाहिता ने दो दिन पहले पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद मायका पक्ष के लोगों ने ससुराल पर गंभीर आरोप लगाए थे व शव आंगन में ही जलाने का भी प्रयास किया था। इसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए प्रताड़ना के आरोप में सास व ससुर को गिरफ्तार कर लिया है।
यह है मामला
वीरवार देर रात को पुन्नर पंचायत के गांव गुजरेहड़ा में महिला ने फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी। जिसकी सूचना शुक्रवार को मायके को मिली तो सौ 150 लोग मायके से गुजरेहड़ा पहुंच गए।
पंचनामे के बाद मायके ने जब शव ससुराल के आंगन में ही जलाने की जिद की और शव पर मिट्टी तेल छिड़क दिया। पुलिस ने माहौल को तनाव पूर्ण जानकर अतिरिक्त पुलिस बल बुला लिया था और शव को आंगन में नहीं जलाने दिया। बाद में कड़ी सुरक्षा घेरे में महिला का अंतिम संस्कार किया गया।
महिला का पति सिक्किम में कार्यरत है। मृतक महिला शालू की तीन साल पहले शादी हुई थी और अभी कोई बच्चा नहीं है। कुछ माह पहले ही उसका गर्भपात हुआ था। जिस कारण वह मानसिक रूप से परेशान थी। ससुर प्रीतम चंद सेना से बतौर कैप्टन सेवानिवृत्त हैं।
मायके पक्ष ने बेटी की हत्या के आरोप लगाए हैं, जिस पर पुलिस कार्रवाई कर रही है। इस मामले में भवारना पुलिस ने ससुर प्रीतम चंद व सास निर्मला देवी को गिरफ्तार कर लिया है।