भट्टियात, भूषण गुरुंग
भट्टियात विधानसभा क्षेत्र में हो रहा जोरदार विकास, बिछ रहा है सड़कों का जाल। सड़को के नाम से जाने वाले विधायक विक्रम सिंह जरियाल द्वारा आज मोरनु पंचायत के वकान गॉव के लिये भूमि पूजन किया गया। वकान गॉव पहुचने पर जरियाल जी का वहा के गॉव वासियो द्वारा भव्या स्वागत किया गया। उसके उपरान्त भूमि पूजन किया गया। इस संपर्क मार्ग के लिए 56.80 लाख रुपये की अनुमानित राशि है।
इस गॉव मे वर्षो से सड़क की मांग को लेकर लोगो द्वारा मांग पत्र दिया जाता था । जिसे आज सड़को के जाल बिछाने वाले विधायक विक्रम सिंह जरियाल द्वारा कर दिखाया । जिससे वकानी गॉव के लोगो ने विधायाक जारीयाल जी का धन्यवाद किया। गांव के लोगों की वर्षों से चली आ रही सड़क की मांग पूरी हुई। वही सड़क के बनने से लागों को आने जाने की भी सुविधा होगी।
इस मौके में कई गणमान्य लोग मौजूद थे ।
#मेरा_भट्टियात_बदल_रहा_है_बिक्रम सिंह जरियाल