भटेच्छ ने बडंज को हराकर जीता टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला, शाहपुर स्कूल में जोनल स्तरीय जोनल सतरीय का समापन।
शाहपुर – नितिश पठानियां
राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शाहपुर में जोनल स्तरीय टूर्नामेंट के समापन सोमवार को हुआ। इस अवसर पर नगर पंचायत शाहपुर के उपाध्यक्ष विजय गुलेरिया ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उनका स्कूल पहुंचने पर प्रिंसिपल अनिल जरियाल सहित समस्त स्टाफ ने भव्य स्वागत किया।
इस जोनल स्तरीय टूर्नामेंट में शाहपुर खंड के 23 स्कूलों से 276 खिलाडियों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। यह प्रतियोगिता 6 सितंबर से शुरू हुई थी, जिसका समापन सोमवार को हुआ। इस चार दिनों में खो-खो, वॉलीबॉल, कबड्डी, बैडमिंटन और रेसलिंग की प्रतियोगिताएं करवाई गई।
वालीबॉल का फाइनल मुक़ाबला वोह और हारचाकियां के बीच खेला गया जिसमें हारचाकियां विजेता रहा। इसके अतिरिक्त कबड्डी का फाइनल मुकाबला रैत और रजोल के बीच खेला गया जिसमें रैत की टीम विजेता रही।
इसी के साथ खो खो का फाइनल मुकाबला रिहलू और दरगेला के बीच खेला गया, जिसमें रिहलू स्कूल विजेता रहा। रेसलिंग में हारचाकियां की टीम विजेता रही।
इसी तरह बैडमिंटन के फाइनल मुकाबले में भटेच्छ स्कूल विजेता रहा, जबकि बज बडंज स्कूल उप विजेता रहा। मार्च पास्ट में शाहपुर स्कूल पहले नंबर पर रहा।
इस दौरान मुख्यातिथि ने विजेता टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
ये रहे उपस्थित
इस मौके पर नगर पंचायत शाहपुर पूर्व अध्यक्ष निशा शर्मा, मौजूदा पार्षदों में शुभम, आजाद, पुष्पा जरियाल, राजीव पटियाल, पंचायत सचिव राजीव दीक्षित, भटेछ स्कूल के प्रधनाचार्य शमशेर भारती, शाहपुर स्कूल की एसएमसी अध्यक्षा सोनू व समस्त कमेटी सदस्यों सहित विभिन्न स्कूलों के अध्यापक मौजूद रहे।