भटियात/चम्बा, जीवन कुमार
भटियात विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक विक्रम जरियाल ने वीरवार को अम्बेडकर भवन चुवाड़ी में सीएसआर कार्यक्रम के अंतर्गत दिव्यागंजनो को सहायक उपकरण हेतु निशुल्क वितरण शिविर का आयोजन किया।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत दिव्यागजनों को 3 ट्राई साइकिल, 3 सीपी चेयर, 3 जॉय स्टिक चेयर,17 व्हील चेयर और वायोश्री योजना के तहत 35 बुजुर्गों को चश्में, दांत और 25 लोगों को कान की मशीनें वितरित की गई।
इस मौके पर उपमंडल नागरिक अधिकारी भटियात बच्चन सिंह, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।