भटियात: छलाडा के नितिन राणा ने एचएएस परीक्षा में पाया 8वा स्थान, क्षेत्र में खुशी का माहौल 

--Advertisement--

भटियात: छलाडा के नितिन राणा ने एचएएस परीक्षा में पाया 8वा स्थान, क्षेत्र में खुशी का माहौल।

चम्बा – भूषण गुरूंग 

हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने हिमाचल प्रशासनिक सेवा का परिणाम सोमवार को जारी किया जिसमे जिला चंबा भटियात विधानसभा के सिहुंता के छलाडा पंचायत के (गांव मंदराला) के नितिन राणा ने एचएएस परीक्षा 8वा स्थान पास कर जिला व गांव का नाम रोशन किया।

नितिन कुमार के अपने निवास स्थान में पहुंचने पर उनके माता-पिता दादी व सभी गांव वासियों और उनके रिश्तेदारों के द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया।

नितिन राणा के पिता का नाम जगरूप सिंह जो कि एक शिक्षक है और सिंहुनता के सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बतौर हिस्ट्री के लेक्चर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। माता पिंकी रानी गृहणी है।

जगरूप सिंह जी के दो बेटे हैं। नितिन उनमें से बड़ा बेटा है। छोटा बैटा ने भी बीटेक में सिविल इंजीनियरिंग की है और वह भी सिविल सर्विस की तैयारी कर रहा है। नितिन राणा ने HAS की परीक्षा तीसरी बार में पास की।

नितिन ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा नर्सरी से दसवीं तक की परीक्षा शाहपुर के (our own English) मीडियम स्कूल से 2014 में उत्तीर्ण की। ओर चले आ ग्यारहवीं और बारहवी की शिक्षा कांगड़ा के जी ये बी पब्लिक स्कूल से 2016 में उत्तीर्ण की।

उसके बाद 2016 में ही बिना किसी कोचिंग के जेईई टेस्ट पास करने बाद बीटेक सिविल इंजनियरिंग सन 2016 से 2020 तक जवाहर लाल इंजीनियर काँलेज सुदर नगर से की।

उन्होंने सिविल सर्विसेज के टेस्ट तीन बार दिऐ और तीसरी बार में HAS की परीक्षा उत्तीर्ण करके जिला कल्याण कम प्रोबे शन अधिकारी चयनित होने पर अपने जिला चंबा व अपने इलाके का नाम रोशन किया है।

नितिन बच्पन मे ही पढने मे बहुत होशियार थे। वो दिन में 10 से 12 घंटे पढ़ाई करते थे। उनहोने विपरीत परिस्थियो मे भी उन्होंने ये सफलता हासिल करने में कामयाब हुए।

उन्होंने इसका श्रेय अपने पिता श्री जगरूप सिंह, माता पिंकी रानी और स्वर्गीय दादा हरि सिंह, दादी चंचल देवी और अपने गुरुजनों को दिया।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...