शिमला, जसपाल ठाकुर
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से लगातार बढ़ते पेट्रोल डीजल के दामों को लेकर पूछे सवाल के जबाब में बताया कि पेट्रोल डीजल पर वैट कम करने पर प्रदेश सरकार विचार कर रही है क्योंकि लगातार इसको लेकर लोगों के सुझाव भी आ रहे है। केंद्र सरकार भी कीमतों को लेकर समय समय पर राहत देने का काम कर रही है और बहुत जल्द तेल की कीमतों को लेकर भी सरकार निर्णय लेगी।
सरकार ने अब कोरोना बंदिशो में भी छूट दी है। अब किसी भी तरह के समारोहों में लोगों की संख्या इंडोर 50 व आउटडोर 100 से बढ़ाकर 150 व 250 कर दी गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सेना, पुलिस भर्ती व एग्जाम के चलते लगातार इसको बढ़ाने की मांग उठ रही थी।
वैक्सीनेशन को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि उपलब्धता के आधार पर वैक्सीन लगाई जाएगी। उत्तराखंड में मुख्यमंत्री के इस्तीफ़े को लेकर मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से सियासी संकट पर पूछे गए सवाल पर जय राम ठाकुर ने कहा कि उत्तराखंड में भाजपा का पूर्ण बहुमत है इसलिए वहां किसी तरह का सियासी संकट नही है।
छः माह में चुनाव नही करवाए गए क्योंकि उत्तराखंड में चुनाव के लिए एक साल से कम समय रह गया है। इसलिए चुनाव आयोग ने उपचुनाव न करवाने का निर्णय लिया है।