राजा का तालाब/काँगड़ा, अनिल शर्मा
ग्राम पँचायत सुखार के निवासी सेवानिवृत केंद्रीय मुख्य अध्यापक हंस राज शर्मा का शनिवार को उनके निवास स्थान पँजासरा में निधन हो गया।उनका जन्म आज ही के दिन 20 मार्च को हुआ था।वहीं संयोग से उन्होंने 20 मार्च को अपनी अंतिम सांस ली। मृदभाषी, मिलनसार स्वभाव के मालिक हंस राज शर्मा ने शनिवार को ही अपनी उम्र के 83 वर्ष पूरे करने वाले थे।उनकी अंतिम यात्रा में क्षेत्र के कई लोग शामिल हुए।
उनके आकस्मिक निधन पर राजकीय अध्यापक संघ के देवराज डडवाल, अरुण पठानियाँ, कुलभूषण डोगरा, सरूप सिंह, राजीव चंबियाल, दिनेश शर्मा, लवली शर्मा, विक्रम धीमान, राजेश्वर पठानियाँ, चन्द्र कुमार, विपिन चौधरी, राजिन्दर कुमार, संजय शर्मा, राजकुमार, राम प्रशाद, सुनील कुमार, पवन कुमार, फौजा राम, साधु राम, प्रेम शर्मा व मणिमहेश सेवादल सदस्यों शाम सुन्दर, योगेश चौधरी, रामनाथ शर्मा, राजेश चौधरी ने शोक जताया है।