हमीरपुर हिमखबर डेस्क
पहले युवक के खिलाफ ब्लात्कार की शिकायत देकर उसे गिरफ्तार करवा दिया और फिर जज के सामने युवती बोली कि गलतफहमी की वजह से यह सब हुआ। अब युवती के बयान के बाद पुलिस ने युवक को रिहा कर दिया है। मामला हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में पेश आया है।
दरअसलर, गुरुवार को कांगड़ा जिल के खुंडियां क्षेत्र की एक युवती ने युवक पर रेप और मारपीट करने की शिकायत सदर थाने में दी। पुलिस ने भी शिकायत के बाद देर रात उस युवक को खुंडिया में घर से गिरफ्तार कर लिया था। शुक्रवार को पुलिस ने शिकायत करने वाली युवती को भी जज के सामने पेश किया।
शिकायत के अगले दिन ही युवती अपने बयान से पलट गई। युवती ने कोर्ट में कहा कि गलतफहमी की वजह से उसने युवक पर आरोप लगाए थे। बाद में युवती ने गुहार लगाई कि युवक को रिहा कर दिया जाए।
बताया जा रहा है कि युवती और युवक की मंगनी भी हो चुकी है और जल्द ही उनकी शादी भी होने जा रही है। ऐसे में पूरा मामला पहेली भी बना हुआ है कि युवती ने एक दम से युवक के खिलाफ क्यों शिकायद दी।
एसपी भगत सिंह ठाकुर के बोल
एसपी भगत सिंह ठाकुर ने बताया कि युवती की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था, जिसके उपरांत युवक की तलाश कर उसे देर रात को गिरफ्तार किया गया है हालांकि, शुक्रवार को युवती ने कोर्ट के सामने बयान दिया है कि मिस अंडरस्टेंडिंग के चलते शिकायत दी थी। बाद में पुलिस ने युवक को रिहा कर दिया है।
ये था मामला
शिकायत में युवती ने बताया था कि साल 2024 में वह हमीरपुर के एक कोचिंग सेंटर में कोचिंग लेती थी और यहां पर किराये पर रहती थी। इस दौरान युवक से उसकी बातचीत हुई थी। इस दौरान युवक ने हमीरपुर में युवती के क्वार्टर में उसके साथ संबंध भी बनाए थे। यहां तक कि युवक ने लड़की की मांग में सिंदूर भरने की रील भी बनाई थी हालांकि, आरोप लगाया था कि इसी रील के जरिये युवक ब्लैकमेल करते हुए उसके साथ कई बार रेप और मारपीट कर चुका था।